1 हजार करोड़ की लागत से बनी पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, जानें इसकी खासियत

1 हजार करोड़ की लागत से बनी पुलिस अकादमी का उद्घाटन करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, जानें इसकी खासियत

उमाकांत त्रिपाठी।Lachit Barphukan Police Academy: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को असम के जोरहाट जिले के डेरगांव में पुलिस अकादमी के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही वे अकादमी के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे।शाह शुक्रवार शाम को असम और मिजोरम के तीन दिवसीय दौरे पर डेरगांव पहुंचे। 340 एकड़ में फैली ‘लचित बरफुकन पुलिस अकादमी’ को दो चरणों में 1,024 करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक बनाया जा रहा है।

पहले चरण में बने स्मार्ट क्लासरूम और वेपन सिम्युलेटर
पहले चरण में 167.4 करोड़ रुपये की लागत से पांच मंजिला इमारत का निर्माण किया गया है, जिसमें स्मार्ट क्लासरूम, वेपन सिम्युलेटर, रिसर्च लैब और प्रशासनिक कार्यालय जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। इसके अलावा, एक संग्रहालय और आधुनिक परेड ग्राउंड भी बनाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह आधुनिक संरचना प्रशिक्षुओं को पुलिस प्रशिक्षण के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं से जोड़ेगी।

वेपन सिम्युलेटर से मिलेगी असली जंग की ट्रेनिंग
वेपन सिम्युलेटर का उपयोग कर कानून प्रवर्तन कर्मियों को वास्तविक युद्ध परिदृश्यों के लिए तैयार किया जाएगा। यह सिम्युलेटर किसी भी जोखिम या खर्च के बिना पूरी तरह सुरक्षित माहौल में प्रशिक्षण देगा। इसे कई प्रकार की फायरआर्म्स के साथ जोड़ा जा सकता है, जिससे प्रशिक्षुओं को बुनियादी फायरिंग से लेकर कमांडो ट्रेनिंग तक दी जाएगी।

स्मार्ट क्लासरूम और लाइब्रेरी से लैस होगी अकादमी
स्मार्ट क्लासरूम में इंटरएक्टिव डिजिटल बोर्ड और पर्सनल कंप्यूटर होंगे। इमारत में लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब और सेमिनार हॉल भी बनाए गए हैं। पहले चरण में एक संग्रहालय और आधुनिक परेड ग्राउंड का निर्माण भी किया गया है।

दूसरे चरण में बनेंगे आवासीय क्वार्टर और हॉस्टल
दूसरे चरण में 425.48 करोड़ रुपये की लागत से आवासीय बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। इसमें 240 परिवारों के लिए क्वार्टर, 312 अधिकारियों/कर्मियों के लिए हॉस्टल और 2,640 प्रशिक्षुओं के लिए छात्रावास बनाए जाएंगे। यह अकादमी पुलिस बल को आधुनिक और प्रभावी ढंग से प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।