बाॅलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी को लेकर इस वक्त काफी चर्चाएं चल रही हैं। लेकिन इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रिपोर्ट्स हैं कि सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में उनकी बेटी व अभिनेत्री अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के.एल. राहुल शादी करेंगे।
बकौल रिपोर्ट्स, राहुल के शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए तारीख तय की जाएगी और शादी के आयोजकों ने खंडाला का दौरा किया है। कुछ समय पहले सुनील ने कहा था, “जब बच्चों को समय मिलेगा…तब शादी होगी।”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा गया है कि अथिया और राहुल ने मुंबई के किसी 5 सितारा होटल के बजाय खंडाला में सुनील शेट्टी के बंगले जहान को अपने वेडिंग वेन्यू के तौर पर चुना है।
बता दें कि इन दोनों की शादी की तारीख को राहुल के वर्क शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए ही तय की जाएगी।
अथिया और राहुल की शादी को लेकर कई बार चर्चाएं हो चुकी हैं। इससे पहले भी दोनों की शादी की तारीख की खबरें आ चुकी हैं।