पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी

पति की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी
फाइल

राज कुंद्रा अब मुश्किलों में घिरते नजर आ रह हैं। दरअसल बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों पोर्नोग्राफी वीडियो केस को लेकर चर्चा में हैं. राज कुंद्रा को मुंबई क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था, अपने पति की गिरफ्तारी के बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है और इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है.

अपने भावना को उन्होंने एक किताब की तस्वीर शेयर कर साफ कर दी है कि जीवन में आने वाली हर चुनौती के लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं.

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी. लेकिन गुरुवार की रात, उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक किताब के दो पेज शेयर की है. इस पर शुरुआत में अमेरिकन ऑथर जेम्स थर्बर का एक कोट लिखा है, ‘गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें या डर में आगे न देखें, बल्कि जागरूकता में चारों और देखें.’

किताब में आगे लिखा है, ‘हम गुस्से में पीछे मुड़कर देखते हैं और उन लोगों को याद करते हैं, जिन्होंने हमें चोट पहुंचाई है. निराशाएं जो हमें मिलीं और जो दुर्भाग्य हमने सहा है. हम इस संभावना के डर से तत्पर रहते हैं कि हम अपनी नौकरी खो सकते हैं, किसी बीमारी में पड़ सकते हैं या किसी अपने की मौत से दुखी हो सकते हैं. लेकिन हमें जिस जगह पर रहने की जरुरत है, वह यहीं है. अभी- जो रहा है या क्या हो सकता है, उसे उत्सुकता से नहीं देख रहा है, बल्कि पूरी तरह से जागरूक है कि क्या है.’

किताब में आगे लिखा है, ‘मैं एक गहरी सांस लेता हूं, यह जानते हुए कि मैं जिंदा रहने के लिए भाग्यशाली हूं. मैं अतीत में चुनौतियों का सामना कर चुका हूं और भविष्य में चुनौतियों से बचूंगा. आज मुझे अपना जीवन जीने से विचलित करने की कोई जरूरत नहीं है.’

शिल्पा के इस पोस्ट से साफ है कि वह भविष्य में आने वाली चुनौतियों के लिए तैयार हैं और उनका सामना वह डटकर करने वाली हैं.

आपको बता दें कि राज को कोर्ट ने 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही है. अब लोगों की निगाहें टिकी हुई है कि आगे क्या होगा? आज उन्हें बेल मिल पाएंगी या उनकी न्यायिक हिरासत को और बढ़ा दिया जाएगा.