अपराधउत्तर प्रदेशन्यूज़भारतहेडलाइंस

10 साथ बहनों ने की पति की अदला बदली, छोटी बहन के बन गए थे जीजा संबंध, चौंका देगी ये खबर

उमाकांत त्रिपाठी।UP News: उत्तर प्रदेश के ललितपुर से पति की अदला-बदली का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 2 बहनों ने अपने-अपने पतियों की अदला-बदली कर ली. दोनों सगी बहनों की शादी 10 साल पहले अलग-अलग जगहों पर हुई थी. दोनों के बच्चे भी थे. मगर अब दोनों ने अपने पतियों की अदला-बदली कर ली है. इस मामले ने सभी को चौंका दिया है. अब पतियों के अदला-बदली की जो कहानी और वजह सामने आई है, वह काफी हैरान कर देने वाली है.

बताया जा रहा है कि- छोटी बहन का अफेयर अपनी बड़ी बहन के पति यानी जाजी के साथ चल पड़ा. जीजा और शादीशुदा साली प्यार में इतने डूबे की दोनों ने भागकर शादी कर ली. इसके बाद बड़ी बहन ने भी बड़ा कदम उठाया और अपनी छोटी बहन के पति से शादी कर ली. यहां तक की दोनों ने अपने बच्चों की भी अदला-बदली कर ली.

छोटी बहन का बन गया जीजा के साथ संबंध
मिली जानकारी के मुताबिक, ये मामला ललितपुर के पाली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से सामने आया है. यहां दो सगी बहनों की शादियां करीब 10 साल पहले उनके पिता ने अलग-अलग घरों में करवाई थी. दोनों का शादीशुदा जीवन खुशहाल चल रहा था. दोनों के बच्चे भी थे. इसी बीच छोटी बहन का दिल अपने जीजा पर आ गया.

बड़ी बहन ने भी लिया बदला
मामले की जानकारी जब बड़ी बहन को हुई तो उसने भी सनसनीखेज कदम उठाया. उसने छोटी बहन के पति को अपने साथ रख लिया. उसने अपने 3 बच्चे भी अपनी छोटी बहन को दे दिए और छोटी बहन ने भी अपने 2 बच्चे बड़ी बहन को दे दिए. इसके बाद से दोनों बहने एक-दूसके के पतियों के साथ रहने लगी.

पिता ने निकाला बेटी को घर से बाहर
बताया जा रहा है कि- इस मामले की जानकारी दोनों बहनों के परिवार को नहीं थी. इस घटना का खुलाला तब हुआ जब छोटी बहन अपने नए पति यानी अपने जीजा को अपने मायके लेकर पहुंची. मामले की जानकारी मिलते ही महिला के पिता भड़क गए और उन्होंने अपनी बेटी को घर से बाहर निकाल दिया.आपको बता दें कि- इस मामले में किसी भी पक्ष ने पुलिस से शिकायत नहीं की है. फिलहाल मामले पर कोई भी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है. मगर पतियों की अदला-बदली का ये मामला क्षेत्र में जबरदस्त चर्चाओं में बना हुआ है.

 

What's your reaction?

Related Posts

75 का पति, 35 की बीवी, सुहागरात बनी बुजुर्ग की आखिरी रात, नई दुल्हन के साथ 24 घंटे भी नहीं रह पाया दूल्हा, जानें पूरा माजरा!

उमाकांत त्रिपाठी।उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

गरबे में ऐसे कपड़े पहनकर नाच रही थी बहू, ससुर ने मना किया तो हुआ कांड, MP के रीवा में हुई खौफनाक वारदात

खबर इंडिया की। मऊगंज जिले से रिश्तों को शर्मसार कर दिल दहला देने वाली वारदात…

1 of 466

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *