
उमाकांत त्रिपाठी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को माउंट मकालू पर चढ़ाई में सफलता पाने पर बधाई दी है। अमित शाह ने जवानों के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने देश का नाम रोशन किया है। आपको बता दें कि भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की तरफ से स्थापित किया गया ये कीर्तिमान एक खास अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोहण अभियान का हिस्सा थी। इसमें उन्हें माउंट मकालू और माउंट अन्नपूर्णा (8,091 मीटर ऊंची) दोनों पर चढ़ाई करनी थी।
पांचवी सबसे ऊंची चोटी है माउंट कालू
माउंट मकालू दुनिया की पांचवीं सबसे ऊंची चोटी है, जो नेपाल के महालंगूर पर्वत श्रृंखला में स्थित है। आईटीबीपी के जवानों ने बेहद कठिन मौसम में चढ़ाई पूरी कर चोटी पर ‘तिरंगा’ फहराया। इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि आईटीबीपी के जवानों ने बेहद कठिन मौसम में चढ़ाई पूरी कर चोटी पर ‘तिरंगा’ फहराया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से प्रेरणा लेते हुए 150 किलो कचरा हटाकर सफाई अभियान भी चलाया।
पीएम मोदी के अभियान से ली प्रेरणा
आईटीबीपी के जवानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से प्रेरणा लेते हुए 150 किलो कचरा हटाकर सफाई अभियान भी चलाया। इससे आईटीबीपी ने अपने की पर्यावरण संरक्षण के वादे को निभाया।
ये है आईटीबीपी की उपलब्धियां
माउंट मकालू पर सफलतापूर्वक चढ़ाई के साथ आईटीबीपी ने अब दुनिया की 14 आठ-हजार ऊंची चोटियों में से छह पर चढ़ाई कर ली है। बल ने अब तक कुल 229 चोटियों पर विजय हासिल की है।