
उमाकांत त्रिपाठी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को नई दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में नए मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) का उद्घाटन किया। यह केंद्र गृह मंत्रालय के नियंत्रण में काम करेगा और देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में मदद करेगा। इसके जरिए आतंकवादी घटनाओं के साथ-साथ साइबर क्राइम, नार्को टेरेरिज्म और रेडिकलाइजेशन से उपजने वाली समस्याओं को लेकर इस मल्टी एजेंसी सेंटर में महत्वपूर्ण रणनीति बनाई जाएगी।
ये है केंद्र की खासितयत
इस मल्टी एजेंसी सेंटर में इंटेलिजेंस ब्यूरो, रिसर्च एनालिसिस विंग, अर्धसैनिक बलों के इंटेलिजेंस यूनिट और देशभर के पुलिस की खुफिया विभाग तालमेल के साथ काम करेंगे। यहां रियल टाइम सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा और आतंकी घटनाओं या आपातकालीन स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
ये है सेंटर का मकसद
इस मल्टी एजेंसी सेंटर का उद्देश्य आतंकवादी घटनाओं, साइबर क्राइम, नार्को टेरेरिज्म और रेडिकलाइजेशन से उपजने वाली समस्याओं को रोकना है। यह केंद्र देश की सुरक्षा को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
क्या बोले गृहमंत्री शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पीएम मोदी की दृढ़ राजनितिक इच्छाशक्ति, सूचना एजेंसियों की सटीक सूचना और हमारी तीनों सेनाओं की अचूक मारक क्षमता का अद्वितीय प्रतीक है। इस ऑपरेशन की सफलता के बाद देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए यह मल्टी एजेंसी सेंटर शुरू किया गया है।