
उमाकांत त्रिपाठी।छिंदवाड़ा के सांसद विवेक साहू बंटी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान सांसद ने सौंसर के बुनकर भाइयों के हाथों से बने हुए अंग वस्त्र से नरेन्द्र मोदी का सम्मान किया और पातालकोट, तामिया की महिलाओं के हाथों से बनी फूलों की गुलाल एवं महुआ के लड्डू, महिला स्वसहायता समूहों के हाथों से बने मिलेट्स के बिस्किट भी भेंट किए।सांसद विवेक साहू बंटी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री के जन्मदिन 17 सितंबर से पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती 25 दिसंबर तक आयोजित 100 दिवसीय स्वास्थ शिविर की जानकारी दी और एक स्मारिका भेंट की। सांसद ने पीएम को बताया कि इस दौरान 10 हजार से ज्यादा लोगों को इस शिविर के माध्यम से लाभ दिलाया है।
छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर-सागर तक रेल्वे लाइन की मांग
सांसद ने छिंदवाड़ा-नरसिंहपुर-सागर तक रेल्वे लाइन बिछाने की प्रधानमंत्री के सामने मांग की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भी छिंदवाड़ा के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।