पीएम मोदी के किस ट्वीट पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मोदी के इस पूर्व मंत्री से जुड़ा है मामला

पीएम मोदी के किस ट्वीट पर भड़के कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मोदी के इस पूर्व मंत्री से जुड़ा है मामला

खबर इंडिया की। देश में अनुराग ठाकुर की जातिगत टिप्पणी को लेकर हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनुराग ठाकुर के बयान की पोस्ट को शेयर की थी। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम पर तीखा हमला बोला है।

क्या बोले खड़गे
पीएम मोदी के पोस्ट की अलोचना करते हुए खड़गे ने कहा- “मैं प्रधानमंत्री के ट्वीट की निंदा करता हूं, पीएम मोदी को पता होना चाहिए कि कहां बोलना है और किसका बचाव करना है। अनुराग ठाकुर ने जानबूझकर राहुल गांधी का अपमान किया। अनुराग ठाकुर अपरिपक्व हैं, लेकिन क्या प्रधानमंत्री को उनके इस बयान को ट्वीट करने की जरूरत थी?” संसद में कभी ऐसा नहीं होता, संसद में किसी की जाति नहीं पूछी जाती। बीजेपी के कई नेताओं ने अलग जातियों और धर्मों में शादिया की है, क्या वे उन सभी से उनकी जाति पूछेंगे?

पीएम मोदी ने किया था ये ट्वीट
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- “मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का यह भाषण जरूर सुनना चाहिए। ये भाषण इंडी गठबंधन की गंदी राजनीति की पोल खोलता है।

क्या बोले थे अनुराग ठाकुर?
मंगलवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद में राहुल गांधी की जाति का जिक्र किया था.. इसे लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने आपत्ति जताई थी… कांग्रेस अब इस पूरे मामले को लेकर अनुराग ठाकुर से माफी की मांग कर रही है… बीजेपी सांसद ने कहा था कि जो लोग जाति के बारे में नहीं जानते, वे जनगणना की बात कर रहे हैं…. मैंने किसी का नाम नहीं लिया…अनुराग ठाकुर के इस बयान पर राहुल गांधी ने एतराज जाहिर किया था..