जीत की पटरी पर कैसे लौटेगी कांग्रेस, सोनिया गांधी ने संसदीय दल की बैठक में दिया फॉर्मूला, बीजेपी पर ये बोलीं

जीत की पटरी पर कैसे लौटेगी कांग्रेस, सोनिया गांधी ने संसदीय दल की बैठक में दिया फॉर्मूला, बीजेपी पर ये बोलीं

उमाकांत त्रिपाठी। कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बुधवार (31 जुलाई) को कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि- कहा कि जम्मू-कश्मीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि वहां पर सब कुछ ठीक है, जबकि पिछले कुछ महीने में 11 बार आतंकी हमले हुए हैं। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी तीखा हमला बोला।

माहौल हमारे पक्ष में है- सोनिया
भले ही अभी माहौल हमारे पक्ष में लेकिन हमें बिना अति आत्मविश्वास में आए एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. आपको बता दें कि, हरियाणा, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सोनिया ने कहा कि- हरियाणा और महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया. झारखंड और बिहार में भी पार्टी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करके दिखाया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इन राज्यों में एक बार फिर से कांग्रेस की वापसी हो सकती है. कांग्रेस भी लोकसभा चुनाव में अच्छे प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही है.

सोनिया के भाषण की बड़ी बातें

कांग्रेस और हमारे गठबंधन को लगता था कि, केंद्र की मोदी सरकार लोकसभा चुनाव में लगे इस बड़े झटके से सबक लेगी। लेकिन इस खराब प्रर्दशन के बावजूद सरकार समुदायों को बांटने और डर फैलाने की अपनी नीति पर कायम है।

2024 के इस बजट में किसानों और युवाओं की मांगों को नजरअंदाज कर दिया गया है। कई महत्वपूर्ण सेक्टर को बजट ही नहीं दिया गया है, जिसकी वजह से लोग निराश हैं। आज देश के करोड़ों परिवार बढ़ती बेरोजगारी और महंगाई से तबाह हो रहे हैं।

कांवड़ यात्रा के रास्ते में दुकानदारों के नाम लिखने के यूपी-उत्तराखंड सरकार के आदेश पर सौभाग्य से सुप्रीम कोर्ट ने सही समय पर हस्तक्षेप किया। यह केवल कुछ समय के लिए राहत हो सकती है।

ब्यूरोक्रेसी को RSS के कार्यक्रमों में जाने की परमिशन देने के लिए अचानक नियमों को बदला जा रहा है। RSS खुद को एक सांस्कृतिक संगठन कहता है, लेकिन पूरी दुनिया जानती है कि यह भाजपा का राजनीतिक और वैचारिक आधार है।

आपसे में कई लोग पहली बार सांसद बने हैं। कल हमारा ओरिएंटेशन प्रोग्राम था। ऐसे और भी मौके आएंगे। आपको पूरी तरह से तैयार रहना है। संसद का कोई भी सत्र न छोड़ें। अलर्ट रहे और कमेटी के कामों को गंभीरता से लें।