
उमाकांत त्रिपाठी।छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में एक करोड़ का इनामी सहित 14 नक्सली ढेर हुए हैं. इस सफलता पर दोनों ही राज्यों की पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शाबासी दी है.
अंतिम सांस ले रहा है नक्सलवाद
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि- नक्सलवाद को एक और तगड़ा झटका. नक्सल मुक्त भारत बनाने की दिशा में हमारे सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है. सीआरपीएफ, एसओजी ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर एक संयुक्त अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया है. नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों के साथ, नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है.
दरअसल, केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्में का ऐलान किया है. इसके बाद प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा पुलिस को सूचना मिली थी कि कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में बड़े नक्सलियों की मौजूदगी है. इस खबर के बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने एक बड़ा ऑपरेशन लांच किया. 24 घंटे तक जवानों और नक्सलियों के बीच गोलीबारी होती रही. इसमें 14 नक्सली ढेर हुए हैं. इसमें एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है. मारे गए नक्सलियों में कई बड़े कैडर के नक्सली हैं.