न्यूज़भारतराजनीतिराज्यहेडलाइंस

पीएम मोदी के पहनाए जूते का क्या करेंगे रामलाल.? बताया, प्रधानमंत्री से मिलकर कैसा लगा.?

उमाकांत त्रिपाठी।PM Modi Rampal Kashyap: पीएम मोदी ने 14 अप्रैल को यमुनानगर की यात्रा के दौरान अपने प्रशंसक रामपाल कश्यप से मुलाकात की. एक जोड़ी नए जूते भेंट किए. अब लोग जानना चाहते हैं कि- PM ने ऐसा क्यों किया?

पीएम मोदी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हरियाणा के यमुनानगर (कैथल) का दौरा किया था. इस दौरान अपने एक प्रशंसक और बीजेपी वर्कर रामपाल कश्यप से मुलाकात की और नए जूते भेंट किए.

पीएम मोदी ने रामपाल को जूते गिफ्ट करने को लेकर एक्स पर कहा, कि- हरियाणा के यमुनानगर में सोमवार को कैथल के रामपाल कश्यप से मिलने का अवसर मिला. उन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा. मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला. मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें.

बीजेपी वर्कर रामपाल कश्यप ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि- वह भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही जूते पहनेंगे. रामपाल ने बताया कि- उसके बाद कभी जूते नहीं पहने. इस बात को लेकर लोग उनका मजाक भी उड़ाते थे.

पीएम मोदी से मुलाकात और जूते मिलने से गदगद रामपाल कश्यप ने कहा, कि- मैं प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने आज मुझे जूते पहनाए. मैंने 14 साल से जूते नहीं पहने थे, तो अशोक गुज्जर मुझे वहां ले गए, जहां मुझे जूते दिए गए. मैंने संकल्प लिया था कि जब तक बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं बन जाती, तब तक मैं जूते नहीं पहनूंगा.

रामपाल कश्यप ने कहा कि- पीएम ने मुझसे पूछा कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं, तो मैंने कहा कि- मेरी खुशी की कोई सीमा नहीं है. मैं मजदूर हूं. लोगों ने मुझे नंगे पैर घूमने पर पागल तक कहा लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी.

रामपाल कश्यप ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए इन जूतों का ख्याल रखूंगा. मैं इन्हें वैसे ही रखूंगा जैसे भरत ने अपने बड़े भाई राम की खड़ाऊ रखी थी. मैं अब नंगे पैर नहीं चलूंगा.

पीएम नरेंद्र मोदी ने रामपाल कश्यप के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो एक्स पर साझा किया. वीडियो में पीएम मोदी रामपाल को एक जोड़ी नए जूते भेंट करते दिखाई देते हैं. उन्होंने रामपाल को जूते पहनने में भी मदद की.

 

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 593

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *