सोशल मीडिया

पीएम मोदी के मुरीद हुए सुप्रमी कोर्ट के जज, जस्टिस बीआर गवई बोले- हमारे प्रधानमंत्री संविधान की वजह से यहां पहुंचे.!

उमाकांत त्रिपाठी।सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस बीआर गवई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि हमारे पास ऐसे प्रधानमंत्री है जो कि गर्व से कहते हैं कि- मैं संविधान की वजह से यहां तक पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री बहुत ही पिछड़े वर्ग और नम्र परिवार से आते हैं। उन्होंने कहा, मेरे सुप्रीम कोर्ट के जज बनने का पूरा श्रेय हमारे संविधान को जाता है।

उन्होंने कहा,कि- अगर मैं खुद के बारे में बताऊं तो मेरा यह सौभाग्य है मेरा जन्म उस पिता के घर में हुआ जो कि डॉ. आंबेडकर के साथ काम करते थे। उन्होंने सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई लड़ने वाले एक योद्धा की सेवा की है। मैं यहां केवल डॉ. आंबेडकर और भारत के संविधान की वजह से पहुंचा हूं। जस्टिस गवई दिल्ली सरकार के आंबेडकर जयंती पर आयोजित पहले मेमोरियल लेक्टर के मौके पर बोल रहे थे।

इस लेक्चर का विषय था, राष्ट्र के निर्माण और संविधान में डॉ. आंबेडकर का योगदान। उन्होंने कहा कि- डॉ. आँबेडकर जीवन भर देश के लिए काम करते रहे और वह व्यक्तिगत मान अपमान, जाति और विचारधारा से ऊपर उठकर राष्ट्र की सेवा करते रहे। सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा कि- न्यायमूर्ति गवई ने कहा कि देशवासी भारत के संविधान निर्माता के रूप में उनके महानतम योगदान को हमेशा याद रखेंगे।

उन्होंने संविधान तैयार करने में आंबेडकर के योगदान पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सभी अंगों यानी विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका द्वारा संविधान के कामकाज की पिछले 75 वर्षों की यात्रा संतोषजनक रही है।

उन्होंने कहा,कि- ‘डॉ. आंबेडकर का संविधान सभा में शुरुआती प्रवेश केवल अनुसूचित जातियों, शोषितों और दलितों के हितों की रक्षा के लिए था तथा आज जब हम उनकी जयंती मना रहे हैं तो मैं इस देश को एक ऐसा संविधान देने में उनके अमूल्य योगदान को याद करता हूं, जो न केवल पिछले 75 साल से समय की कसौटी पर खरा उतरा है बल्कि यह एक ऐसा संविधान है जिसने भारत को मजबूत, स्थिर और एकजुट बनाया है।’

What's your reaction?

Related Posts

1 of 3

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *