जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की सरकार बनना तय, उमर अब्दुल्ला बनेंगे मुख्यमंत्री, क्या बोलीं PDP इल्तिजा?

जम्मू-कश्मीर में NC-कांग्रेस की सरकार बनना तय, उमर अब्दुल्ला बनेंगे मुख्यमंत्री, क्या बोलीं PDP इल्तिजा?

उमाकांत त्रिपाठी। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के रुझानों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनती नजर आ रही है। गठबंधन 48 सीटों पर आगे चल रहा है। जिसमें से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 36 सीटें जीत ली हैं। वहीं कांग्रेस को 6 सीटों पर जीत मिली।

वहीं 29 सीटों पर आगे चल रही भाजपा 26 जीत चुकी है। पीडीपी को 3 सीट मिली। एक-एक सीट आम आदमी पार्टी और जेपीसी के खाते में आई। 7 सीटों पर निर्दलीय बढ़त बनाए हुए हैं, इसमें से 6 उम्मीदवार जीत चुके हैं। 90 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 है।

उमर अब्दुल्ला होंगे अगले सीएम
इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा- उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले CM होंगे। उमर अब्दुल्ला दो सीट पर चुनाव लड़े। बडगाम में उन्हें जीत मिली, गांदरबल पर आगे चल रहे हैं।जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा सीट से हार गईं। उन्होंने कहा- मैं लोगों के फैसले को स्वीकार करती हूं। उधर भाजपा अध्यक्ष रविंद्र रैना नौशेरा सीट से हार गए हैं। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर से 1 अक्टूबर तक 3 फेज में 63.88% वोटिंग हुई थी। 10 साल पहले 2014 में हुए चुनाव में 65% वोटिंग हुई थी। इस बार 1.12% कम वोटिंग हुई।

शोपियां सीट से निर्दलीय उम्मीदवार शब्बीर अहमद कुल्ले चुनाव जीत गए हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “जनता ने जनादेश दे दिया है। इससे साबित होता है कि 5 अगस्त को 370 हटाने का जो फैसला लिया गया, उसे लोगों ने स्वीकार नहीं किया। उमर अब्दुल्ला अगले सीएम होंगे।” नेशनल कांफ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर में अपने घर पर हाथ उठाकर समर्थकों का अभिवादन किया। उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट पर पीडीपी कैंडिडेट अगा मुंतजिर को हराया। डोडा से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार मेहराज मलिक ने भी चुनाव जीत लिया है।