हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक: पीएम मोदी ने सीएम सैनी को दी जीत की बधाई, शाम को बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे पीएम

हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक: पीएम मोदी ने सीएम सैनी को दी जीत की बधाई, शाम को बीजेपी दफ्तर पहुंचेंगे पीएम

उमाकांत त्रिपाठी। हरियाणा विधान सभा चुनाव-2024 के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी जीत की ओर बढ़ रही है. बीजेपी तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी. दोपहर 3:30 बजे तक के नतीजों के मुताबिक कांग्रेस 35 सीटों पर है. जिनमें से 15 सीटें जीत चुकी है जबकि 20 पर जीत की ओर है. जबकि भाजपा 50 सीटों पर है. जिनमें से 14 जीत चुकी है तो 36 पर जीत की ओर अग्रसर है. इससे पहले पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में हरियाणा की सफलता पर बधाई दी है.

सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम ने लिखा कि हरियाणा विधान सभा चुनाव-2024 में मिली ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं सम्मानित मतदाताओं को हार्दिक बधाई! ‘विकसित हरियाणा-विकसित भारत’ की संकल्पना की सिद्धि को समर्पित यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व और डबल इंजन की भाजपा सरकार की शक्ति पर हरियाणा की जनता-जनार्दन के विश्वास की मुहर है. Nation First भाव से ओतप्रोत भाजपा को पुनः सेवा का सौभाग्य प्रदान करने के लिए सभी हरियाणा वासियों का हार्दिक अभिनंदन!

शाम 7:30 बजे भाजपा दफ्तर पहुंचेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी शाम 7:30 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे. हरियाणा में तीसरी बार विधानसभा चुनाव जीतने पर पीएम मोदी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी ने हरियाणा में भाजपा की जीत के लिए नायब सैनी को कॉल कर बधाई दी है. इसके अलावा लाडवा विधानसभा से जीत दर्ज करने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का कहना है, ‘मैं प्रमाण पत्र लेने जाऊंगा और फिर ज्योतिसर मंदिर में भगवान कृष्ण की पूजा करूंगा. हरियाणा के 2.80 करोड़ लोगों ने इस सरकार को चुना है और हम पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ेंगे.