दुनियान्यूज़भारतमनोरंजनराजनीतिहेडलाइंस

फेमस एक्ट्रेस के साथ रंगरलिया मनाते पकड़े गए कनाडा के पूर्व पीएम, फोटो ने खोल दिया सारा सच

खबर इंडिया की।Katy Perry Justin Trudeau Photos: मशहूर पॉप स्टार कैटी पेरी और कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. वायरल हो रही इन तस्वीरों में दोनों क्वालिटी टाइम बिताते हुए नज़र आ रहे हैं. पिछले कुछ वक्त से ऐसी रिपोर्ट्स आ रही थीं कि जस्टिन ट्रूडो और कैटी पेरी एक दूसरो के डेट कर रहे हैं. अब दोनों की एक यॉट की छत पर किस करते हुए तस्वीर आई है, जिसके बाद डेटिंग की खबरों पर मुहर लगने की बात कही जा रही है.

कैटी पैरी हाल ही में अपने पिछले पार्टनर ऑरलैंडो ब्लूम से ब्रेकअप कर के अलग हुई थीं. उसके कुछ वक्त बाद कैटी और जस्टिन को साथ में सीक्रेट डिनर डेट पर देखा गया. इसी के बाद से दोनों के रिश्ते के बारे में खबरें आने लगी थीं. अब जो तस्वीरें आई हैं, उससे साफ है कि पूर्व पीएम को पॉप स्टार कैटी पैरी से प्यार हो गया है.

जानें- कहां की हैं तस्वीरें?
कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो की ये तस्वीरें कैलीफॉर्निया के सांता बारबरा की बताई जा रही हैं. तस्वीर में कैटी काले रंग की स्विमसूट में नज़र आ रही हैं और ट्रूड शर्टलेस दिख रहे हैं. एक तस्वीर में ट्रूडो कैटी को किस करते दिख रहे हैं, जबकि एक अन्य तस्वीर में दोनों एक दूसरे को गले लगाए एक दूसरे में खोए नज़र आ रहे हैं.

इस नजारे को देखने वाले एक शख्स ने डेली मेल से कहा, “वो अपने बोट को एक पब्लिक वेल वॉचिंग बोट के पास ले गईं. पहले मुझे पता नहीं चला कि वो किसके साथ हैं, पर जब मैंने शख्स के हाथ पर टैटू देखा तो तुरंत समझ गया कि ये तो जस्टिन ट्रूडो हैं.”

आपको बता दें कि- दोनों को इसी साल जुलाई में मोंट्रियल में डिनर डेट पर साथ देखा गया था. यही नहीं ट्रूडो कनाडा में कैटी पेरी के सोल्ड आउट टूर लाइफटाइम में भी पहुंचे थे. हालांकि कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें भी आई थीं कि ट्रूडो ने कैटी पेरी से दूरी बना ली है, क्योंकि वो डिनर डेट के बाद मीडिया अटेंशन से थोड़े परेशान हैं.

2023 में पत्नी से अलग हुए ट्रूडो
जस्टिन ट्रूडो ने अगस्त 2023 में अपनी पत्नी सोफी ग्रोगोइर ट्रूडो से अलग होने का ऐलान किया था. दोनों की शादी 18 साल चली थी. सोफी और जस्टिन के तीन बच्चे हैं, जेवियर 17 साल, एला ग्रेस (16 साल) और हैड्रीन (11).

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

अब MP में पोर्न वीडियोज देखे तो खैर नहीं, शेयर करने और देखने पर 8 थानों में FIR, भोपाल में बड़ा एक्शन

उमाकांत त्रिपाठी।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नाबालिगों से जुड़े आपत्तिजनक वीडियो…

1 of 546

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *