खबर इंडिया की। रोमांटिक थ्रिलर फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ सुर्खियों में है। अब इस फिल्म का दूसरा गाना ‘क्या हाल है’ भी रिलीज हो गया है। ये गाना तापसी पन्नू, विक्रांत मैसी और सनी कौशल के निभाए गए किरदारों के बीच के रिश्तों को एक्सप्लोर कर रहा है।
अब आ गया है क्या हाल है
आपको बता दें कि ये गाना सचेत टंडन और परंपरा ठाकुर ने गाया है और इसे कुमार ने लिखा है। टी-सीरीज ने सोमवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस गाने को शेयर करते हुए लिखा- “प्यार की कहानी अब होगी बयान क्योंकि आ गया है #क्या हाल है। आपको बता दें कि पिछले महीने ही प्रोड्यूसर ने फिल्म का पहला गाना रिलीज किया था।
हाल ही में रिलीज हुआ है ट्रेलर
हसीन दिलरुबा के दूसरे पार्ट की इस रोमांटिक थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर भी कुछ ही दिनों पहले रिलीज किया गया था। ट्रेलर में रानी (तापसी पन्नू) और रिशु (विक्रांत मैसी) अपने पास्ट से आगे बढ़ने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि, उन्हें अपनी जिंदगी में नए चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है। अभिमन्यु (सनी कौशल) जैसे नए किरदारों के साथ, रानी और रिशु की जिंदगी में और भी नए मोड़ आते हैं।