गाजियाबाद एयरबेस में मौजूद शेख हसीना:फिनलैंड या लंदन जा सकती हैं पूर्व पीएम, यूपी पुलिस के अफसर पहुंचे

गाजियाबाद एयरबेस में मौजूद शेख हसीना:फिनलैंड या लंदन जा सकती हैं पूर्व पीएम, यूपी पुलिस के अफसर पहुंचे

उमाकांत त्रिपाठी। बांगलादेश की पीएम शेख हसीना ने हिंसा के बाद बांग्लादेश छोड़ दिया।वह,दिल्ली के करीब गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर रात में रुकीं। शेख हसीना वायुसेना के सेफ हाउस में मौजूद हैं। उनकी सुरक्षा में गरुण कमांडो लगे हुए हैं।
देर रात खबरें सामने आईं कि उन्हें यहां तक लेकर आए बांग्लादेश वायुसेना के विमान C 130 सुपर हरक्यूलिस को पश्चिम बंगाल के पानागढ़ एयरबेस पर तब तक पार्क किया जाएगा, जब तक शेख हसीना की आगे की यात्रा के लिए मंजूरी नहीं मिल जाती।

शेख हसीना से मुलाकात कर सकती हैं – बेटी
आजशेख हसीना की बेटी दोपहर उनसे मुलाकात करने के लिए हिंडन एयरबेस पहुंच सकती हैं। उनकी बेटी इस वक्त दिल्ली में मौजूद बताई हैं।
NSA अजीत डोभाल हिंडन एयरबेस से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। अब वे दिल्ली पहुंचकर PM मोदी को अपडेट कर सकते हैं। भारतीय वायु सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियां शेख हसीना को एयरबेस पर सुरक्षा प्रदान कर रही हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सकता है।