प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा आज: सागर, हरदा में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे सभा; राजधानी भोपाल में होगा मेगा शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी दौरा आज: सागर, हरदा में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में करेंगे सभा; राजधानी भोपाल में होगा मेगा शो

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 अप्रैल को मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। पिछले 20 दिन में मोदी का यह पांचवां दौरा है। वे सागर और हरदा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शाम को भोपाल में रोड शो भी करेंगे।

पीएम मोदी आज आंएगे एमपी
प्रधानमंत्री जबलपुर से हेलिकॉप्टर से दोपहर 2.35 बजे सागर के पास बड़तूमा हेलिपैड पहुंचेंगे। दोपहर 2.45 बजे सभास्थल संत रविदास मंदिर प्रांगण पहुंचेंगे। यहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। पीएम शाम करीब सवा 5 बजे हरदा के अबागांव खुर्द पहुंचेंगे, जहां हरदा-बैतूल से भाजपा प्रत्याशी‎ दुर्गादास उईके के पक्ष में सभा करेंगे। शाम 6 बजे प्रधानमंत्री भोपाल के लिए रवाना होंगे, जहां पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में रोड शो करेंगे।

पीएम मोदी हरदा में करेंगे चुनावी सभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5 बजे हेलिकॉप्टर से‎ हरदा पहुंचेंगे। वे करीब 45 मिनट यहां रुकेंगे। यहां फोरलेन बायपास​​ पर बैतूल-हरदा लोकसभा सीट के लिए ​भाजपा प्रत्याशी डीडी उईके के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे।
इससे पहले, पीएम मोदी 1992 में रथ यात्रा के ‎दाैरान हरदा आए थे। उनके पास ‎यात्रा के नियंत्रक का दायित्व था। अब वे पीएम ‎के तौर पर पहली बार हरदा आ रहे हैं। फोरलेन बायपास पर 30 ‎एकड़ में सभा की व्यवस्था की गई है। चार ‎हेलिपैड बनाए गए हैं। एक हेलिपैड सीएम डॉ. ‎माोहन यादव के लिए है। 1.80 ‎लाख वर्ग फीट में पंडाल लगा है।‎ ‎सभा में हरदा के अलावा बैतूल, ‎सीहोर के बुदनी, भैरुंदा, देवास के‎ खातेगांव, कन्नौद और खंडवा के ‎हरसूद के लोग शामिल ह

पीएम मोदी एमपी में करेंगे सवा किलोमीटर लंबा रोड शो
हरदा से पीएम मोदी करीब 7 बजे भोपाल पहुंचेंगे। यहां कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर से नानके पेट्रोल पंप पर लाल बहादुर शास्त्री प्रतिमा तक रोड शो करेंगे। इसके बाद पीएम का कारकेड अटल पथ चौराहा, प्लेटिनम प्लाजा से दाहिने मुड़कर जवाहर चौक, डिपो चौराहा, स्काउट गाइड तिराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा होकर वीआईपी रोड से लालघाटी होते हुए पुराना एयरपोर्ट पहुंचेगा।पीएम शाम 7 बजे पुराना विमानतल से रवाना होकर नरसिंहगढ़ तिराहा लालघाटी, वीआईपी रोड, रेतघाट चौराहा, पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहा, केएन प्रधान तिराहा, गांधी पार्क होकर मालवीय नगर तिराहा पहुंचेंगे।