दिल्लीदुनियान्यूज़भारतहेडलाइंस

सरप्राइस में दिखा पीएम मोदी का जलवा, राष्ट्रपति निकोस ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत, स्वागत के लिए पहुंचे प्रवासी भारतीय

उमाकांत त्रिपाठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (16 जून) को दो दिवसीय यात्रा पर साइप्रस पहुंच गए हैं. अपनी साइप्रस यात्रा के दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे। साइप्रस के राष्ट्रपति निको क्रिस्टोडौलिडेस ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी दो दशकों में साइप्रस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.

पीएम मोदी ने जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, “साइप्रस पहुंच गया हूं. हवाई अड्डे पर मेरे स्वागत में विशेष गर्मजोशी प्रकट करने के लिए मैं साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस का आभार प्रकट करता हूं. यह यात्रा भारत-साइप्रस के संबंधों में, विशेष रूप से व्यापार, निवेश और अन्य क्षेत्रों में, महत्वपूर्ण गति प्रदान करेगी.”

पांच देशों में करेंगे 3 दिन की यात्रा
पीएम मोदी पांच दिनों में अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण के तहत साइप्रस पहुंचे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘साझा मूल्यों और आकांक्षाओं पर आधारित एक विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस पहुंच चुके हैं. गर्मजोशी प्रकट करते हुए विशेष गहरे ऐतिहासिक संबंधों को दर्शाते हुए राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस और विदेश मंत्री कॉन्स्टेंटिनोस कोम्बोस ने हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री का स्वागत किया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पीएम मोदी की यात्रा के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए व्यापक चर्चा होगी.’’

राष्ट्रपति के साथ होगी पीएम की बातचीत
पीएम मोदी ने नई दिल्ली से रवाना होने से पहले एक वक्तव्य में कहा कि साइप्रस एक करीबी मित्र और भूमध्यसागरीय क्षेत्र में और यूरोपीय संघ में महत्वपूर्ण साझेदार है. उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत बनाने, व्यापार, निवेश, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में हमारे संबंधों को प्रगाढ़ बनाने और दोनों देशों की जनता के स्तर पर संपर्क को बढ़ावा देने का अवसर है.’’ प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस की राजधानी निकोसिया में राष्ट्रपति क्रिस्टोडौलिडेस के साथ वार्ता करेंगे और लिमासोल में व्यापार जगत के नेताओं को संबोधित करेंगे.

सरप्राइस के बाद कनाडा जाएंगे पीएम मोदी
साइप्रस के बाद वह कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए कनाडा के कनानास्किस जाएंगे. जी-7 शिखर सम्मेलन के बाद मोदी क्रोएशिया रवाना होंगे, जहां वह राष्ट्रपति जोरान मिलनोविच और प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ बैठक करेंगे. मोदी ने कहा कि तीन देशों की यह यात्रा, सीमापार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को लगातार समर्थन देने के लिए साझेदार देशों को धन्यवाद देने और आतंकवाद के सभी रूपों से निपटने के लिए दुनियाभर के देशों को एकजुट करने का भी अवसर है.

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 554

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *