न्यूज़भारतराज्यहेडलाइंस

एनिमल रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’ पहुंचे पीएम मोदी, आज शाम करेंगे ‘गिर नेशनल पार्क’ का दौरा, जानें पूरा शेड्यूल

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर गुजरात पहुंचे हैं। पीएम मोदी का विमान शनिवार रात को जामनगर हवाई अड्डे पर उतरा। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से जामनगर के पायलट हाउस तक करीब 5 किमी लंबा रोड शो किया। इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए भारी संख्या में लोग जमा रहे। इसके बाद पीएम ने जामनगर के पायलट हाउस में ही रात्रि विश्राम किया।रविवार सुबह करीब 11 बजे पीएम जामनगर में स्थित रिलायंस द्वारा संचालित पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र ‘वनतारा’ के लिए रवाना हुए। वनतारा का दौरा करने के बाद पीएम गिर नेशनल पार्क भी जाएंगे। सोमवार को गिर जिले में स्थित सोमनाथ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद जामनगर, द्वारका और गिर जिले में कई प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी के स्वागत के लिए जामनगर है तैयार
मंत्री मुलुभाई बेरा ने कहा,कि-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जामनगर आ रहे हैं। पूरा शहर उनके स्वागत के लिए उत्साहित है। वह जामनगर और सौराष्ट्र की बहुत परवाह करते हैं और नियमित रूप से यहां आते हैं। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जामनगर और द्वारका जिले प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित हैं।

3000 एकड़ ग्रीनबेल्ट में फैला हुआ है ‘वनतारा’
जामनगर में जानवरों के पुनर्वास के लिए बनाया गया ‘वनतारा’ दिग्गज कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस फाउंडेशन द्वारा वनतारा (स्टार ऑफ फॉरेस्ट) कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत, घायल जानवरों का बचाव, उपचार, देखभाल और उनका पुनर्वास शामिल है। वनतारा रिलायंस के जामनगर स्थित रिफाइनरी परिसर के 3000 एकड़ ग्रीनबेल्ट में फैला हुआ है। वनतारा प्रोजेक्ट जानवरों को समर्पित अपनी तरह का देश का पहला सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है। इस पूरे इलाके को घने जंगल की तरह विकसित किया गया है।

200 हाथियों की भी शरण स्थली ‘एलिफेंट हॉस्पिटल’
इस प्रोजेक्ट में अब तक घायल और अकेले छोड़ दिए गए 200 हाथियों को लाया जा चुका है। हाथियों के लिए विशेष शेल्टर और जगह-जगह जलाशय भी बनाए गए हैं। इतना ही नहीं, हाथियों को उठाने के लिए क्रेन की भी व्यवस्था है। इन हाथियों का ख्याल रखने के लिए ही 500 से ज्यादा प्रशिक्षित कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं।

लुप्त हो रहे जानवरों का पुनर्वास केंद्र
वनतारा में सिर्फ जानवर ही नहीं, पक्षी और सरिसृप का पुनर्वास भी शामिल हैं। यहां गेंडे, चीते समेत कई तरह के लुप्त हो रहे जानवरों का पुनर्वास किया जा रहा है। भारत ही नहीं, यहां विदेशों से भी उपेक्षित जानवरों को लाया गया है और उनकी पूरी देखभाल की जा रही है।

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 572

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *