उमाकांत त्रिपाठी। आदिवासियों के भगवान कहे जाने वाले बिरसा मुंडा की जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के दौरे पर झारखंड पहुंचे। मंगलवार को जहां पीएम मोदी ने रांची एयरपोर्ट से राजभवन के बीच की 10 किलोमीटर लंबा रोड शो किया तो वहीं बुधवार यानी आज बिरसा मुंडा की जन्मस्थली उलिहातू (खूंटी) भी पहुंचे।अपने झारखंड दौरे के दूसरे दिन पीएम कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, साथ ही 7200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। आज सुबह पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा भी किया।
जनता के प्यार से गदगद हुए पीएम मोदी
मंगलवार रात रांची पहुंचे पीएम मोदी का स्वागत एयरपोर्ट पर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुलदस्ता देकर किया। एयरपोर्ट रोड से राजभवन तक बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया और उनके काफिले पर पुष्पवर्षा भी रांची में जगह-जगह उनके काफिले पर फूलों की बारिश की जिसके बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट एक्स (ट्विटर) पर लिखा- रांची में इतनी रात जिस प्रकार बड़ी संख्या में मेरे परिवारजनों ने आकर अपना आशीर्वाद दिया, वो अभिभूत करने वाला है।
अर्जुन मुंडा ने की पीएम की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उलिहातू में विशाल रैली को संबोधित करने मंच पर पहुंचे तो उनके आते ही वहां मौजूद जनता ने उनका जमकर उनका स्वागत किया। लोगों की आवाज से उलिहातू का पूरा मैदान गूंज उठा। इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि- हम झारखंड वासी, देश के जनजाति आह्लादित हैं कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उलिहातू आकर नया इतिहास रचा। पूरा देश आज भगवान बिरसा मुंडा की धरती से जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर एक अद्भुत योजना की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि साढ़े बाइस हजार गांव के लिए जनजातीय न्याय अभियान 24 हजार करोड़ की योजना। 36 हजार आदि ग्राम विकास योजना से आदिवासी बहुल गांवों का विकास होगा। एकलव्य आवासीय विद्यालयों में 38 हजार शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई है। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि धरती आबा की इस भूमि पर आज हमारे राज्य में आए देश के प्रधानमंत्री मोदी मंच पर उपस्थित हैं। झारखंड एक बहुत आदिवासी राज्य मैं। मुझे आदिवासी होने पर गर्व है। आज आपने पूरे देश को इस कार्यक्रम से जोड़ा है। बिरसा मुंडा पूरे देश के आदिवासियों के भगवान हैं। आदिवासी समाज सदियों से अफने हक-अधिकार की लड़ाई लड़ता रहा है।