उमाकांत त्रिपाठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मई को कानपुर आ सकते हैं। इससे पहले उनको 24 मई को कानपुर आना था, लेकिन पहलगाम हमले के चलते उन्होंने अपने दौरे को रद्द कर दिया था। अब पीएम मोदी कानपुर दौरे पर आकर अंडरग्राउंड मेट्रो सेक्शन का लोकार्पण करने के साथ ही मंधना-अनवरगंज रेलवे लाइन को एलिवेटेड करने का शिलान्यास कर सकते हैं।
यूपी को मिलेगी करोड़ों की सौगात
सांसद रमेश अवस्थी ने बताया कि पीएमओ को पत्र लिखा है। संभवत: 30 मई को प्रधानमंत्री कानपुर आ सकते हैं। डेट आगे-पीछे हो सकती है। जनसभा सीएसए ग्राउंड में ही आयोजित की जाएगी। इसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएसए में ही शुभम के परिजनों से पीएम मुलाकात कर सकते हैं। कानपुर मेट्रो के अंडरग्राउंड सेक्शन के लोकार्पण के साथ ही पीएम 20 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात भी देंगे। इसमें पनकी व घाटमपुर पावर प्लांट का लोकार्पण व रेलवे ट्रैक एलिवेटेड किए जाने के कार्य का शिलान्यास भी कर सकते हैं।
इन योजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम
9,338 करोड़ की एक हजार हेक्टेयर में 660 मेगावाट की घाटमपुर तापीय विद्युत परियोजना।
8,305 करोड़ की 80 हेक्टेयर में 660 मेगावाट की पनकी तापीय विस्तार परियोजना।
2,120 करोड़ की चुन्नीगंज से कानपुर सेंट्रल तक सात किमी की कानपुर मेट्रो रेल परियोजना, जिसके बाद पहले फेज में 16 किमी मेट्रो चलने लगेगी।
296.33 करोड़ का 40 एमएलडी क्षमता का टर्सरी ट्रीटमेंट प्लांट बिनगवां में।
44.44 करोड़ का 100 बेड का चिकित्सालय भवन नौबस्ता में पुरानी मौरंग मंडी के पास।
36.87 करोड़ का उपरिगामी सेतु पनकी रोड पर पनकी धाम रेलवे क्रासिंग पर।
28.70 करोड़ से उपरिगामी सेतु पनकी पावर हाउस के पास कल्याणपुर-पनकी रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर।
24.15 करोड़ से जीटी रोड से टौंस-नर्वल-अखरी-कुड़नी मार्ग के शेष भाग का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण।















