उमाकांत त्रिपाठी।शोमैन राज कपूर की 14 दिसंबर को 100वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर कपूर फैमिली ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया है. इसके लिए वो पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता देने के लिए पहुंचे थे. कपूर फैमिली की पीएम नरेंद्र मोदी संग मुलाकात के वीडियोज और फोटोज वायरल हैं.
पीएम मोदी ने रीमा जैन को बोला कट
एक वीडियो में देखा गया कि- रणबीर कपूर बता रहे हैं कि पिछले हफ्ते जो हमारा व्हाट्सएप फैमिली ग्रुप है उसमें हम सिर्फ ये ही डिसाइड कर रहे हैं कि कैसे हम आपको संबोधन करेंगे प्राइम मिनिस्टर जी, प्रधानमंत्री जी. रीमा बुआ मुझे रोज फोन करके पूछ रही हैं कि क्या मैं ये बोल सकती हूं, क्या मैं वो बोल सकती हूं. तो इस पर पीएम मोदी ने कहा- ‘मैं भी आपके परिवार से हूं आपको जो मर्जी हो वो बोलिए.इसके बाद रीमा जैन ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी’ बोलने की कोशिश करती हैं और अटकने लगती हैं. ये सुनते ही पीएम मोदी फिल्मी स्टाइल में बोलते हैं ‘कट’. ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं.
पीएम मोदी ने बहुत फ्रेंडली नेचर से हमसे बात की-रणबीर
इसके अलावा पीएम मोदी से मुलाकात के बाद रणबीर ने बताया कि- वो बहुत नर्वस थे. प्रधानमंत्री जी ने राज कपूर को इतना सम्मान दिया. हमारी फैमिली को कीमती समय दिया. ये बहुत स्पेशल दिन था. गपशप में बहुत मजा आया. पीएम मोदी ने बहुत फ्रेंडली नेचर से हमसे बात की. हम बहुत नर्वस थ लेकिन उन्होंने सभी को कंफर्टेबल फील करवाया.
करीना ने पीएम मोदी से बच्चों के लिए लिया ऑटोग्राफ
वहीं करीना कपूर ने अपने बच्चों के लिए पीएम मोदी से ऑटोग्राफ लिया था. पीएम नो सैफ से कहा कि-मैं आपके पिताजी से मिला हूं. मुझे लगा था कि आज मैं आपकी तीनों जेनरेशन से मिलूंगा. तीसरी जेनरेशन को क्यों नहीं लेकर आए. तो करीना ने कहा कि हम लाना चाहते थे. पर हो नहीं पाया. इसके अलावा करीना ने एक पेपर पर तैमूर और जेह का नाम लिखकर पीएम से ऑटोग्राफ भी लिया.