इस सीजन भी नहीं बदल रहे आरसीबी के सितारे, काम नहीं आया कोहली का विराट शतक

इस सीजन भी नहीं बदल रहे आरसीबी के सितारे, काम नहीं आया कोहली का विराट शतक

खबर टीम इंडिया की।इडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन में RCB का खराब फॉर्म जारी है। टीम को अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जो टीम की सीजन में चौथी हार रही। दूसरी ओर राजस्थान ने लगातार चौथा मैच जीता है। अपने दूसरे घरेलू मैच में RR पूरी तरह से पिंक जर्सी पहनकर खेलने उतरी।
विराट कोहली से मिलने के लिए फैन मैदान के अंदर घुस आया। वहीं जोस बटलर ने छक्का लगाकर अपनी टीम को मैच भी जिताया और सेंचुरी भी पूरी की।

RR vs RCB मैच के टॉप मोमेंट्स
1. पिंक जर्सी पहनकर खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स की टीम शनिवार को ऑल पिंक जर्सी पहनकर खेलने उतरी। यह पिंक इनिशिएटिव के तहत किया गया, इसके तहत मैच में लगने वाले हर सिक्स पर राजस्थान के 6 घरों में सोलर पैनल लगाई जाएगी। मैच में दोनों टीमों ने कुल 13 सिक्स लगाए, इसलिए RR मैनेजमेंट राज्य के 78 घरों में सोलर पैनल लगाएगा।

2. विराट ने सिक्स लगाकर पूरी की फिफ्टी
विराट कोहली ने 11वें ओवर में रियान पराग के खिलाफ सिक्स लगाया। इसी सिक्स के साथ विराट ने सीजन में अपनी तीसरी फिफ्टी भी पूरी कर ली। यह उनके IPL करियर की 53वीं फिफ्टी रही। विराट सीजन के टॉप रन स्कोरर भी हैं। विराट पारी खत्म होने पर 72 गेंद में 113 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस पारी में 4 सिक्स शामिल रहे।

2. विराट ने छक्का लगाकर पूरी की फिफ्टी
विराट कोहली ने 11वें ओवर में रियान पराग के खिलाफ सिक्स लगाया। इसी सिक्स के साथ विराट ने सीजन में अपनी तीसरी फिफ्टी भी पूरी कर ली। यह उनके IPL करियर की 53वीं फिफ्टी रही। विराट सीजन के टॉप रन स्कोरर भी हैं। विराट पारी खत्म होने पर 72 गेंद में 113 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इस पारी में 4 सिक्स शामिल रहे।

3. रियान पराग ने छोड़ा डु प्लेसिस का कैच
11वें ओवर में रियान पराग ने फाफ डु प्लेसिस का कैच छोड़ दिया। पराग ने अपनी ही बॉलिंग पर फाफ को जीवनदान दिया। ओवर की आखिरी बॉल उन्होंने शॉर्ट पिच फेंकी, डु प्लेसिस ने सामने की ओर शॉट खेला। बॉल सीधे पराग के हाथ में गई लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके। डु प्लेसिस इस वक्त 37 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।

4. बोल्ट ने छोड़ा डु प्लेसिस का कैच
14वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने भी फाफ डु प्लेसिस को जीवनदान दिया। चहल ने ओवर की पांचवीं बॉल ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी। डु प्लेसिस आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए लेकिन गेंद एक्स्ट्रा कवर्स पर खड़े बोल्ट के पास गई। बोल्ट ने कैच लेने की कोशिश की लेकिन कैच छूट गया।

चहल ने फिर अगली ही बॉल पर डु प्लेसिस को पवेलियन भेज दिया। चहल ने लेग स्टंप पर गुड लेंथ बॉल फेंकी, डु प्लेसिस लॉन्ग ऑन पर कैच हो गए। उन्होंने 33 बॉल पर 44 रन बनाए।

5. विराट से मिलने मैदान में आया फैन
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम के मैदान में एक युवा फैन RCB की जर्सी पहनकर घुस गया। वह मैदान में RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली के गले मिला और उनसे हाथ भी मिलाया। आखिर में सिक्योरिटी गार्ड दौड़कर आए और फैन को मैदान से बाहर ले गए।

6. बटलर ने लगाया विनिंग सिक्स
राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर ने छक्का लगा कर अपनी टीम को मैच जिताया। 20वें ओवर की पहली बॉल कैमरन ग्रीन ने शॉर्ट पिच फेंकी, बटलर ने पुल किया और मिड-विकेट की दिशा में सिक्स लगा दिया। इस वक्त राजस्थान को जीत के लिए एक रन चाहिए था और बटलर को सेंचुरी के लिए 6 रन की जरूरत थी। ग्रीन के खिलाफ छक्के से बटलर ने टीम को जीत भी दिला दी और सेंचुरी भी पूरी कर ली।