सुबोध कुमार जायसवाल बनें CBI के नए निदेशक

सुबोध कुमार जायसवाल बनें CBI के नए निदेशक
फाइल

CBI के नए बॉस की खोज पूरी हो गई है। तेज-तर्रार IPS सुबोध कुमार जायसवाल को 2 साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो का निदेशक नियुक्त किया गया है। सुबोध जायसवाल 1985 बैच के IPS ऑफिसर हैं। फिलहाल वो DG  CISF  के पद पर कार्यरत हैं।

आपको बता दें वे महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पद पर भी रह चुके हैं। फिलहाल 1988 बैच के IPS अधिकारी और CBI  के अतिरिक्त निदेशक प्रवीण सिन्हा CBI निदेशक का प्रभार संभाल रहे हैं। सिन्हा को यह प्रभार ऋषि कुमार शुक्ला के सेवानिवृत्त होने के बाद सौंपा गया था।

गौरतलब है कि नए CBI निदेशक की नियुक्ति के लिए 24 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के नए निदेशक के चयन के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति की अध्यक्षता की थी। प्रधानमंत्री के अलावा समिति के दो अन्य सदस्य लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और भारत के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमन्ना भी उपस्थित थे। यह बैठक प्रधानमंत्री आवास पर हुई।