मैं अपने देश में कई सिंगापुर बनाना चाहात हूं… दो दिन के सिंगापुर दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या बोले?

मैं अपने देश में कई सिंगापुर बनाना चाहात हूं… दो दिन के सिंगापुर दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या बोले?

उमाकांत त्रिपाठी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन की यात्रा पर बुधवार को सिंगापुर में हैं। पीएम मोदी ने सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेन्स वॉन्ग से मिले और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। वे गुरुवार को संसद पहुंचे जहां, PM लॉरेंस वॉन्ग ने उनका स्वागत किया। PM मोदी ने सिंगापुर के PM से कहा, “आपके प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है।

सिंगापुर सिर्फ एक सहयोगी देश ही नहीं, हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है। हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं। मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर कोशिश कर रहे हैं।

राष्ट्रपति से पीएम मोदी की मुलाकात
भारत और सिंगापुर ने सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सहयोग और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अहम समझौते पर दस्तखत किए। समझौते के मुताबिक दोनों देश सेमीकंडक्टर, कलस्टर डेवलपमेंट, सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेंगे।


प्रधानमंत्री मोदी का सिंगापुर के संसद भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। PM मोदी ने गुरुवार को लॉरेन्स वॉन्ग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इस दौरान विदेश मंत्री जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहे। भारत और सिंगापुर के PM के बीच कई समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। PM मोदी ने सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम से मुलाकात की।

डिजिटल तकनीक को लेकर समझौते
संसद में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के देशों के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की। दोनों देशों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में कई समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते के तहत दोनों देश मिलकर डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में सहयोग करेंगे। इससे दोनों देशों के बीच डिजिटल तकनीक जैसे DPI, साइबर सिक्योरिटी, 5जी, इमर्जिंग तकनीक जैसे सुपर कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति बनी। इसके अलावा दोनों देशों के बीच श्रमिकों के कौशल को बढ़ाने और डिजिटल डोमेन में काम करने वाले लोगों के स्किल को बेहतर बनाने को लेकर भी समझौता हुआ है।