अगर आप भी हैं इस स्कीम से अब तक अनजान तो जल्दी लीजिए अटल पेंशन योजना का फॉर्म, हर महीने मिलेगी पांच हजार रुपए पेंशन

अगर आप भी हैं इस स्कीम से अब तक अनजान तो जल्दी लीजिए अटल पेंशन योजना का फॉर्म, हर महीने मिलेगी पांच हजार रुपए पेंशन

उमाकांत त्रिपाठी। अगर आप युवा हैं, और अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो ये खबर सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। हर महीने छोटी सी रकम जमाकर आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक खुशहाल बना सकते हैं और किसी पर निर्भर भी नहीं रहना होगा। आपको इस तरह से आत्मनिर्भर बनाने वाली योजना मोदी सरकार लाई है। सरकार की ओर से संचालित अटल पेंशन योजना से ना सिर्फ आपका बुढ़ापा मौज में कटेगा बल्कि आपकी सेविंग से आप अपना बेहतर भविष्य भी पा सकते हैं। इस पेंशन स्कीम में पेंशन की गारंटी खुद सरकार देती है। इस योजना के तहत पेंशन पाने के लिए कम से कम 20 साल तक निवेश करना जरूरी होता है। मतलब अगर आप 40 साल के हैं और अभी भी इसमें निवेश करना शुरू कर देते हैं, तो फिर 60 साल की उम्र होते ही आपको पेंशन मिलने लगेगी।

पति-पत्नी दोनों को मिलेंगे 10 हजार

इस योजना में पति-पत्नी दोनों साथ में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। स्कीम के तहत पति-पत्नी दोनों को ही 10 हजार रुपए तक की पेंशन मिलती रहेगी। अगर पति की मौत 60 साल से पहले हो जाती है, तो फिर पत्नी पेंशन को सुविधा मिलेगी। दोनों की मौत होने पर नॉमिनी को पूरा पैसा वापस मिल जाएगा। साल 2015-16 में शुरू की गई इस स्कीम से अबतक 5 करोड़ से ज्यादा लोग जुड़ चुके हैं। इसमें इन्वेस्ट कर आप रिटायरमेंट के बाद अपनी नियमित सैलरी पक्की कर सकते हैं। इस स्कीम को लाने का उद्देशय बुजुर्गों को वित्तीय परेशानी से बाचाना है। अगर इस वक्त आपकी उम्र 18 साल है, तो भी आप इस योजना से हर महीने 210 रुपये यानी रोजाना सिर्फ 7 रुपये जमाकर 60 के बाद 5000 रुपये महीने पेंशन उठा सकते हैं। लेकिन अगर आपको 1,000 रुपये की पेंशन चाहिए, तो फिर आपको इस उम्र में हर महीने महज 42 रुपये जमा कराने होंगे। इस योजना में निवेश के लिए आयु सीमा 18 से 40 साल निर्धारित की गई है।

सिर्फ पेंशन ही नहीं मिलेंगे कई फायदे

इस योजना में निवेश करने के साथ आपको सिर्फ पेंशन नहीं बल्कि कई सारी अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिलेगा। यहां निवेश कर आप 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बचा सकते हैं, क्योंकि ये टैक्स बेनेफिट आयकर की धारा 80C के तहत दिया जाता है। इसमें अकाउंट ओपन कराने के लिए उसके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए, जो आधार कार्ड से लिंक हो। इसके अलावा आवेदक के पास एक मोबाइल नंबर हो, पहले से अटल पेंशन का लाभार्थी न हो। हालांकि इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले लोग इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं।