न्यूज़भारतमनोरंजनहेडलाइंस

दंगल एक्ट्रेस जायरा वसीम ने किया निकाह, शौहर के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा- कुबूल है

खबर इंडिया की।आमिर खान की फिल्म दंगल में गीता फोगाट के बचपन का रोल निभाने वाली जायरा वसीम ने निकाह कर लिया है।
शुक्रवार शाम को उन्होंने निकाह की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।

जायरा ने दो फोटो शेयर कीं, जिनमें उनकी शादी के खास पल नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में वो निकाहनामा साइन करती दिख रही हैं। उनके हाथों में मेहंदी लगी है और उन्होंने हरे रंग की एमरॉल्ड रिंग पहनी हैं।

दूसरी तस्वीर में जायरा अपने शौहर के साथ आसमान की तरफ देखते हुए नजर आ रही हैं। उनके सिर पर गहरे लाल रंग का दुपट्टा है, जिस पर गोल्डन कढ़ाई है। वहीं उनके शौहर क्रीम कलर की शेरवानी और मैचिंग स्टोल में दिखाई दे रहे हैं। हालांकि- अपनी पोस्ट में जायरा ने अपने शौहर न चेहरा दिखाया और न नाम बताया।

फिल्म छोड़कर लाइमलाइट से दूर हुई थीं जायरा
जायरा वसीम को सिर्फ 16 साल की उम्र में फिल्म दंगल (2016) से पहचान मिली थी। उन्हें फिल्म में पहलवान गीता फोगाट के बचपन के रोल के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस भी मिला था। इसके बाद वो सीक्रेट सुपरस्टार (2017) में नजर आईं। इस फिल्म में भी शानदार परफॉर्मेंस के लिए उनकी तारीफ हुई थी।

हालांकि- 2019 में उन्होंने अचानक फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान किया। उन्होंने कहा था कि- एक्टिंग उनके ईमान और धर्म से टकराती है। अपने नोट में उन्होंने लिखा था,कि- इस फील्ड ने मुझे प्यार और पहचान दी, लेकिन इसने मुझे धीरे-धीरे मेरे ईमान से दूर कर दिया।इसके बाद से वो फिल्मों और पब्लिक लाइफ से दूर रहीं। वो सोशल मीडिया पर सिर्फ धर्म और अध्यात्म से जुड़ी बातें शेयर करती हैं।

 

What's your reaction?

Related Posts

10 करोड़ की रिश्वत लेने वाला कलेक्टर, पत्नी भी है IAS अफसर, जानें कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी.?

उमाकांत त्रिपाठी।भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक…

टीआई का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाली एमपी की ASI की कहानी सुन चौंक जाएंगी, अब गंवाई नौकरी

उमाकांत त्रिपाठी।साल 2022 में इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम के बाहर घटी एक सनसनीखेज…

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

पति से छिपकर बॉयफ्रेंड से मिलने पहुंची शादीशुदा गर्लफ्रेंड, दोनों के बीच बने संबंध, फिर आशिक ने…!

खबर इंडिया की। मध्यप्रदेश के निवाड़ी की रहने वाली रोहणी और रतिराम एक दूसरे से…

1 of 487

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *