अजगर की तरह निगल रहा है लोगों को कोरोना! पहली बार 1 दिन में 1.25 लाख संक्रमित मिले

अजगर की तरह निगल रहा है लोगों को कोरोना! पहली बार 1 दिन में 1.25 लाख संक्रमित मिले
फाइल

वैक्सीनेशन के बाद भी देश में कोरोना के मामले नहीं रूक रहे हैं। हालत इतनी खराब है कि बुधवार को देश में रिकॉर्ड 1 लाख 26 हजार 265 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।

इसके अलावा बुधवार को 684 मरीजों की मौत हो गई और 59 हजार 129 लोग रिकवर हुए। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1.29 करोड़ से अधिक हो गया है। इनमें 1.18 करोड़ लोग ठीक हो गए हैं और 1.66 लाख मरीजों की मौत हो गई। 9 लाख 5 हजार मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है।

देश के बड़े वैज्ञानिक प्रो. आशुतोष शर्मा ने बताया कि कोरोना के इस फेज की रफ्तार पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा है। जिसके वजह से इस फेज में ज्यादा तेजी से लोगों के बीच संक्रमण फैलेगा।

इसे रोकने के लिए बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन ही एक कारगर उपाय है। देश के अधिकांश लोगों को वैक्सीनेशन के बाद ही संक्रमण का असर कम होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली। एम्स नई दिल्ली में गुरुवार सुबह उन्होंने कोवैक्सिन की दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने अन्य लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की। लिखा, ‘वैक्सीनेशन उन चंद तरीकों में से एक है जिसके जरिए कोरोना को हराया जा सकता है। इसलिए अगर आप वैक्सीन लगवाने की एलिजिबिलिटी पूरी करते हैं तो तुरंत लगवा लें।’