Akshaya Tritiya 2022: इस अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी 3 राशियों पर रहेंगी मेहरबान, धन-धान्य का लगेगा अंबार!

Akshaya Tritiya 2022: इस अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी 3 राशियों पर रहेंगी मेहरबान, धन-धान्य का लगेगा अंबार!
अक्षय तृतीया

अक्षय वरदान देने वाली अक्षय तृतीया का हिंदू और जैन धर्म दोनों में विशेष महत्व है।
इस दिन किसी भी नए काम को करने के लिए किसी भी पंचांग को देखने की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती है।
अक्षय तृतीया का पूरा दिन शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए उत्तम हो । हिंदू पंचांग के मुताबिक अक्षय तृतीया व्रत कल यानी 3 मई को रखा जाएगा ।
मान्यता है कि अक्षय तीज के दिन मां लक्ष्मी अपने सभी भक्तों पर मेहरबान रहती हैं।

इस बार अक्षय तृतीया के दिन ग्रहों का विशेष योग बन रहा है। इस कारण से अक्षय तृतीया के अवसर पर इन 3 राशियों पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहेगी ।

  1. वृषभ राशि: ये अक्षय तृतीया इस राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होनी वाली है। आर्थिक स्थिति में जबरदस्त सुधार आएगा। धन की कोई कमी नहीं रहेगी। मां लक्ष्मी की कृपा से आपको हर काम में सफलता प्राप्त होगी। यात्रा से भी अच्छा लाभ प्राप्त होने के जबरदस्त आसार दिखाई दे रहे हैं। कार्यस्थल पर आपको कोई बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सकती है।
  2. कर्क राशि: इस राशि वालों के लिए भी ये अक्षय तृतीया काफी शुभ साबित होने वाली है। हर काम में सुनहरी सफलता मिलने के प्रबल आसार रहेंगे। जो काम आपके लंबे समय से अटके हुए थे वो इस अवधि में पूरे होंगे। ऑफिस में बॉस का हर काम में साथ मिलेगा। आय में जबरदस्त बढ़ोतरी की संभावना है। भाग्य मजबूत रहेगा।
  3. धनु राशि: इस राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया शुभ परिणाम देने वाली साबित होगी। मां लक्ष्मी की आप पर विशेष कृपा रहेगी। भाग्य का हर काम में भरपूर साथ मिलेगा। किसी पुराने कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। निवेश के लिए भी समय उपयुक्त है। मकान या वाहन की खरीदारी कर सकते हैं।