उमाकांत त्रिपाठी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए तेलंगाना की केसीआर सरकार पर जमकर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि तेलंगाना की जनता का एक वोट यहां का और देश के भविष्य को तय करेगा, उन्होंने कहा कि बीआरएस की सरकार में तमाम घोटाले हुए। ये चुनाव तेलंगाना के लोगों और तेलंगाना राज्य के लिए बहुत अहम है। ये चुनाव रास्ता प्रशस्त करने जा रहा हैं, क्योंकि तेलंगाना का गठन एक लंबे संघर्ष की पृष्ठभूमि से हुआ था। आपको बता दें कि तेलंगाना में आज पीएम नरेंद्र मोदी भी चुनावी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। इसके अलावा बीजेपी के दिग्गज नेता तेलंगाना में प्रचार प्रसार करेंगे। राजस्थान में चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद से बीजेपी के नेता अब तेलंगाना में ताकत झोंक रहे हैं।
केसीआर ने भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया
गृह मंत्री शाह ने कहा कि पिछले 10 सालों में बीआरएस का एक ही काम भ्रष्टाचार रहा है। बीआरएस ने पासपोर्ट घोटाला, शराब घोटाला, मियापुर भूमि घोटाला, कालेश्वरम परियोजना घोटाला और भी बहुत सारे घोटाले किए हैं जिसकी फेहरिस्त का कोई अंत नहीं है। शाह ने आगे कहा कि 10 साल बाद जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं तो पाते हैं कि कभी रेवेन्यू सरप्लस राज्य होने वाले राज्य पर लाखों-करोड़ों रुपए का कर्ज है। आज युवाओं के साथ किसान, दलित और पिछड़े निराश हैं और हर कोई तेलंगाना के भविष्य को लेकर सशंकित है। शाह ने कहा कि किसी भी सरकार की विश्वसनीयता उसके वादों को पूरा करने से तय होती है. इनकी सरकार में पेपर लीक हुए रोजगार नहीं दे पाए।
पनौती वाले बयान पर शाह का पलटवार
राहुल गांधी के पनौती वाले बयान पर गृह मंत्री ने कहा, जब भी पीएम मोदी के खिलाफ ओछी टिप्पणी की गई तो लोगों ने एक खास तरीके से प्रतिक्रिया दी है। तेलंगाना के लोग बीजेपी को वोट देंगे, तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनने के बाद तेलंगाना में सभी भ्रष्टाचार घोटालों की जांच की जाएगी। अमित शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस को वोट दोगे तो वो टीआरएस-बीआरएस में चले जाएंगे। ये सब परिवारवाद को बढ़ावा दे रहे हैं, केसीआर 2जी पार्टी है, ओवैसी की पार्टी 3जी पार्टी है, कांग्रेस 4जी पार्टी है। आपको बता दें कि तेलंगाना की कुल 119 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होगा। इस बार राज्य में बीआरएस, कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है। बीजेपी ने तेलंगाना में पूरी ताकत झोंक दी है।