खबर टीम इंडिया की। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की भांजी अलीजेह अग्निहोत्री ने फिल्म ‘फर्रे’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। उनकी ये फिल्म 24 नवंबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज के पहले से ही चर्चा में रही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस से अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। ‘फर्रे’ में अलीजेह के अभिनय को पसंद किया जा रहा है, लेकिन यह कमाई के मामले में पहले ही दिन पस्त हो गई। इस फिल्म में एजुकेशन सिस्टम की कहानी दिखाई गई है। बॉक्स ऑफिस पर फर्रे की शुरुआत काफी धीमी हुई है। फिल्म पहले दिन एक करोड़ रुपये भी नहीं कमा पाई है।
एक्टिंग की तारीफ, लेकिन ऑडिएंस ने किया फेल
ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आई है। क्रिटिक्स ने भी अलीजेह की एक्टिंग की तारीफें की हैं। वहीं अब फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गया है। सौमेंद्र पाढी के डायरेक्शन में बनी ‘फर्रे’ ओपनिंग डे पर ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाने में नाकाम रही। अलीजेह अग्निहोत्री की फिल्म ‘फर्रे’ ने 50 लाख रुपये की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की है। वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शनिवार और रविवार को उछाल देखा जा सकता है। आपको बता दें कि फर्रे थाइलैंड की बैड जीनियस नाम की फिल्म का रीमेक है। फिल्म में एजुकेशनल सिस्टम और एग्जाम के दौरान हाईटेक चीटिंग की कहानी दिखाई गई है।
स्कूल में चीटिंग की कहानी है फर्रे
बहरहाल, अलीजेह की फर्रे के साथ-साथ इन दिनों थिएटर्स में सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 भी चल रही है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिल पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर 3’ पहले दिन से ही जबरदस्त कमाई कर रही है। ‘फर्रे’ में अहम किरदार अलीजेह अग्निहोत्री ने निभाया है, जो एक अनाथालय में पली-बढ़ी है और मेहनत के दम पर उसका एक बड़े स्कूल में एडमिशन हो जाता है। इस बीच स्कूल में उसकी मुलाकात कुछ अमीरजादों से होती है, जो उसे चीटिंग करवाने के लिए पैसे का ऑफर देते हैं और अलीजेह मान जाती है। इस बीच उसे इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन मिल जाता है।