बाइक चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सेक्टर 20 कोतवाली ने किया खुलासा

बाइक चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सेक्टर 20 कोतवाली ने किया खुलासा
फाइल फोटो

नोएडा के सेक्टर-20 कोतवाली पुलिस के सेक्टरों और सोसाइटियों से हाईस्पीड बाइक चुराने वाले गिरोह के 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के अनुराग और बादलपुर के विकास के रूप में हुई है।

इन दोनों के पास से बीएमडब्ल्यू की एक बाइक और दो केटीएम बाइक सहित आठ मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। इसी मामले में दो अन्य आरोपियों बुलंदशहर निवासी राहुल और सलमान की तलाश जारी है।

बीएमडब्ल्यू कंपनी की बाइक करीब चार लाख और केटीएम हाईस्पीड बाइक की कीमत तीन लाख बताई जा रही है।

एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि तीन दिन पहले कोतवाली क्षेत्र के ई-ब्लॉक स्थित मकान के बाहर से आरोपियों ने हाईस्पीड बाइक चोरी की थी। पूछताछ में पता चला है कि गिरोह सरगना मोनू चोरी की बाइक मेवात में बेचता है।

वह अब तक 40 से अधिक हाईस्पीड बाइक मेवात में बेच चुका है। कुछ वाहनों के पुर्जे अलग करके बेचा है। नोएडा पुलिस हरियाणा और राजस्थान सहित अन्य राज्यों की पुलिस से संपर्क कर रही है।

वाहन चोरी में राहुल बिसरख, दादरी एवं हरियाणा के थाना होडल से पांच साल जेल में बंद रहा है।