उमाकांत त्रिपाठी। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज अयोध्या में आज पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक हुई। अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में हुई इस अहम बैठक में 12 से ज्यादा महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में सीएम योगी समेत सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। ‘राम नगरी’ में हुई इस पहली कैबिनेट बैठक से पहले सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए, साथ ही मंदिर निर्माण कार्य का जायजा भी लिया।
अयोध्या में कैबिनेट और 9 नवंबर का है खास कनेक्शन
अयोध्या में प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक और 9 नवंबर का कनेक्शन बेहद ही खास है। इस तारीख को कैबिनेट इसलिए बुलाई गई क्योंकि, सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 में इसी तारीख को अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का फैसला सुनाया था। इसके अलावा 9 नवंबर 1989 को विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर की पहली आधारशिला भी रखी थी। आमतौर पर उत्तर प्रदेश में कैबिनेट की बैठक राजधानी लखनऊ में मंगलवार को होती है। इससे पहले साल 2019 में प्रयागराज में भी मंत्रिमंडल की बैठक की गयी थी
योगी कैबिनेट ने किया हनुमानगढ़ी में दर्शन
बैठक से पहले योगी मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने सीएम के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया। इसके बाद योगी कैबिनेट ने श्री राम जन्मभूमि परिसर और रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन-पूजन भी किया। आपको बता दें कि बुधवार को सीएम योगी करीब आधा दिन अयोध्या के भ्रमण पर रहेंगे। फिलहाल बैठक के बाद राम कथा पार्क में कैबिनेट में पास प्रस्ताव को लेकर प्रेस ब्रीफिंग जारी है। इस बैठक में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव प्रमुख सचिव और प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह डीजीपी व सूचना निदेशक भी मौजूद रहे।