जैकलीन को ₹200 करोड़ के मनी लॉन्डरिंग केस में दिल्ली की कोर्ट ने दी अंतरिम ज़मानत

जैकलीन को ₹200 करोड़ के मनी लॉन्डरिंग केस में दिल्ली की कोर्ट ने दी अंतरिम ज़मानत
जैकलीन फर्नांडिस

दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के ₹200 करोड़ के मनी लॉन्डरिंग केस में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को ₹50,000 के बॉन्ड पर अंतरिम ज़मानत दे दी है।

ऐडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक ने जैकलीन की ज़मानत याचिका को लेकर ईडी से जवाब मांगा है और तब तक उनकी नियमित ज़मानत याचिका कोर्ट में पेंडिंग रहेगी।

पेश मामले के मुताबिक, महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने 200 करोड़ से ज्यादा की जो ठगी की थी, इस मामले में जैकलीन का सुकेश से सीधा लिंक सामने आया था।

जिसके बाद ईडी ने जांच करते हुए इस मामले मे चार्जशीट दायर करते हुए जैकलीन को भी आरोपी बनाया था। उन्हें गिरफ्तार तो नहीं किया गया था। मगर उन पर इसके बाद से ही उन गिरफ्तारी की तलवार जरूर लटकी हुई थी।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन होने पर वह पेशी के लिए ही जैकलीन सोमवार को पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं थीं।