नियम तोड़ने पर कटा ड्राइवर का चालान, गुस्से में बुलडोजर से तोड़ डाली पुलिस की गाड़ी

नियम तोड़ने पर कटा ड्राइवर का चालान, गुस्से में बुलडोजर से तोड़ डाली पुलिस की गाड़ी
चालान

आपने एक कहावत तो जरूर सुनी होगी- उल्टा चोर कोतवाल को डांटें. यानी जिसकी गलती होती है वही सामने वाले पर चिल्ला देता है. इस कहावत का लाइव उदाहरण इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स बुलडोजर से पुलिस वैन पर अटैक (Police Van Attacked By Bulldozer) करता नजर आया. बताया जा रहा है कि ड्राइवर अपना चालान काटे जाने से नाराज था. इस बात के गुस्से में उसने पुलिस वैन पर ही बुलडोजर चढ़ा दी.

मामला मलेशिया के सबाह से सामने आया. जानकारी के मुताबिक़, द रॉयल मलेशिया पुलिस ने ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है. इस ड्राइवर ने बुलडोजर से पुलिस वैन को पलट कर तहस-नहस कर दिया. जिस बुलडोजर से अटैक किया गया वो रोड ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट का था. बताया जा रहा है कि अटैक करने वाले ड्राइवर की उम्र करीब साठ साल थी. उसे द क्रिमिनल इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट ने अरेस्ट कर लिया.

चालान कटने से था नाराज
मलेशियन न्यूज साइट हरियन मेट्रो के मुताबिक़, शख्स पुलिस की कार्यवाई से नाराज था. इसका चालान काट दिया गया था. इस बात से शख्स गुस्से से भर गया. उसने तुरंत एक बुलडोजर को स्टार्ट किया. और वहां सड़क एक किनारे खड़ी पुलिस की वैन पर हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस वैन पलट गई और उसके कांच चकनाचूर हो गए. पुलिस अधिकारियों ने तुरंत शख्स को अरेस्ट कर लिया. अपराधी के मुताबिक़, पुलिस ने बेवजह उसका चालान काटा था. उसकी कोई गलती नहीं थी. इस वजह से उसने ये हरकत की.

https://www.facebook.com/watch/?v=517565730160155

फेसबुक पर वायरल
इन्वेस्टिगेशन टीम ने शख्स के खिलाफ सबूत में एक वीडियो जारी किया है. इसे फेसबुक पर शेयर किया गया. इसमें देखा जा सकता है कि शख्स ने सड़क के किनारे खड़े वैन पर अटैक कर उसे पलट दिया था. पुलिस ने घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किये गए बुलडोजर को भी कब्जे में ले लिया है. इस केस की जांच चल रही है. फिलहाल अपराधी पुलिस हिरासत में है.