आम के इस सीजन में झटपट बनाकर खाएं मैंगो सैंडविच

आम के इस सीजन में झटपट बनाकर खाएं मैंगो सैंडविच
मैंगो सैंडविच

सुबह की छोटी मोटी भूख मिटाने के लिए इन चल रहे आम वाले सीजन में झटपट तैयार करें मैंगो सैंडविच यह हमें एनर्जी बूस्टर की तरह काम देगी चलिए आज हम बनाना सीखेंगे आम और ब्रेड के इस्तेमाल से मैंगो सैंडविच इसे बनाना तो बहुत आसान होगा ही साथ ही यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट भी होगी।

बनाने की सामग्री

6 पीस ब्रेड के
2 आम
2 कप दूध
1/4 कप मिल्क पाउडर
2.5 चम्मच चीनी
आवश्यकता अनुसार टूटी फ्रूटी

बनाने की विधि

इसे बनाने के लिए सबसे पहले तो हम आम के छिलके को उतार कर इनके सारे फल को मिक्सी में अच्छी तरह से पीस लेंगे अब गैस पर कढ़ाई या पैन चढ़ाकर उसमें दूध डालकर फिर ऊपर से मिल्क पाउडर और चीनी को डालकर अच्छी तरह से मिला लेंगे।

जब यह मिश्रण चलाते-चलाते अच्छी तरह से गाढ़ी हो जाए तो फिर गैस को बंद करके इसे और अच्छी तरह से सेट होने दे और फिर इस दूध की रबड़ी तैयार करने के लिए इसे फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख देंगे फिर चाहे तो इसमें टूटी फूटी आइसक्रीम भी मिला सकते हैं।

अब दूसरी ओर ब्रेड के कोने को काट कर निकाल लेंगे और फिर एक ब्रेड स्लाइस पर आम फल को लगाएंगे और फिर दूसरी तरफ तैयार की हुई रबड़ी को भी डालेंगे और फिर ऊपर से एक ब्रेड स्लाइस को डालकर इसे मजे से सर्व करें क्योंकि अब तैयार है आपकी मैंगो सैंडविच खाने के लिए।