उमाकांत त्रिपाठी। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी महासमुंद और मुंगेली पहुंचे। बेमचा मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सबसे पहले बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं, बधाई इसलिए कि 7 नवंबर को पहले चरण में जो वोटिंग हुई है उसने कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे को फोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मैंने संगठन में रहते छत्तीसगढ़ में काम किया, यहां की गांव गली को घुमा, जाना और अब पीएम रहते मुझे गरीबो को पक्का आवास देने का अवसर मिला है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर ओबीसी समुदाय को आरक्षण नहीं देने का आरोप लगाया। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में विजय संकल्प महारैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दशकों तक कांग्रेस ने OBC कमीशन को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने इशारों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी वार किया।
कांग्रेस का एक ही काम- जनता को लूटो
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि- 7 और 17 तारीख मिलकर यहां के कांग्रेस के 30 प्रतिशत वाले कक्का का सरकार से जाना पक्का कर रही है। पिछले 5 साल यहां की कांग्रेस सरकार ने आप के भले का हर काम रोका है। कांग्रेस का एक मात्र लक्ष्य है छत्तीसगढ़ को लूटो अपनी तिजोरी भरो। उन्होंने कहा हर काम में तीस टका लेने वाले कक्का का जाना पक्का है। कांग्रेस सरकार ने देखा मोदी की योजना टाइट है, यहां कमीशन मिलना संभव नहीं, इसलिए गरीबो का पीएम आवास रोक लिया। हर काम मे कक्का को 30 परसेंट कमीशन चाहिए। कक्का ने कांग्रेस के समर्पित लोगों को धोखा दिया। कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेजों में OBC आरक्षण लागू नहीं किया, लेकिन मोदी ने ये सारे काम करने की गारंटी दी और इन्हें पूरा करके भी दिखाया।
राहुल गांधी पर पीएम मोदी का तंज
इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि- दिल्ली से आए कांग्रेस के कुछ ज्ञानी नेता अपनी सभा में मेरी जाति का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि मोदी तो ओबीसी है, इससे पहले देश को जो चुनाव हुए उसमें यह लोग मोदी के बहाने पूरे ओबीसी समाज को चोर कह रहे थे। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के बेटे नाते रिश्तेदार सबके सब सुपर सीएम बनकर लूटने का काम किया है। गरीब से लेकर अमीर तक हर परिवार का सपना होता है उसका अपना घर हो और पक्का घर हो। कच्चे मकान में सबसे ज्यादा आबादी रहती है वो हम जैसे ओबीसी, दलीत और आदिवासी परिवारों की है। इसलिए जब मैं 2014 में प्रधानमंत्री बना देश में अब कोई गरीब झुग्गी झोपड़ी, फूटपाथ पर कच्चे घर में जिंदगी नहीं गुजारेगा। छत्तीसगढ़ के साहू समाज को लोगों के साथ उन्होंने क्या किया यह किसी से छिपा नहीं है. इसलिए, कांग्रेस की मानसिकता को पहचानना होगा. ये वही कांग्रेस है, जिसने पंचायत से पार्लियामेंट सरकारें चलाई, लेकिन OBC समाज को आरक्षण नहीं दिया।