सवाल: किस देश में समोसा खाना बैन है, जहां कोई भी समोसा नहीं खा सकता है?

सवाल: किस देश में समोसा खाना बैन है, जहां कोई भी समोसा नहीं खा सकता है?
समोसा

सामान्य जानकारियां जितना भी हासिल कर लो कम ही लगता है. कई रोचक जानकारियों के बारे में जानकार हैरानी भी होती है. सामान्य सी लगने वाली ये जानकरियां हमारे व्यक्तित्व को भी बढ़ाती हैं. जब आपको अच्छी नॉलेज हो तो एक अलग ही कांफिडेंस आता है. ऐसे ही कुछ सामान्य सवालों के जवाब हम आपके लिए लेकर आए हैं.

  1. सवाल: किस देश में समोसा खाना बैन है, जहां कोई भी समोसा नहीं खा सकता है?

जवाब: सोमालिया. सोमालिया के लोग समोसे जैसा स्नैक्स नहीं खा सकते हैं. दरअसल, यहां एक समूह का मानना है कि समोसे का आकार उनके एक पवित्र चिन्ह से मिलता है. इसी वजह से वे इस तरह के चिन्ह को सम्मान देते हैं. जिस कारण समोसे को सोमालिया में प्रतिबंधित कर दिया गया है.

  1. सवाल: नेफा किस राज्य का पुराना नाम है?

जवाब: अरुणाचल प्रदेश.

  1. सवाल: विश्व का सबसे बड़ा फूल कौन सा है?

जवाब: रेफ्लेसिया आरनाल्डी.

  1. सवाल: बाइक में ‘डीजल’ इंजन क्यों नहीं लगाया जाता है, क्या है इसकी वजह?
    जवाब: डीजल इंजन ज्यादा उर्जा पैदा करती है, इसलिए इसमें ज्यादा दबाव झेलने की क्षमता होती है. ज्यादा दबाव झेलने के लिए डीजल इंजन को ज्यादा भारी बनाया जाता है, जो बाइक जैसे छोटे वाहनों के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं है. भारी इंजन बनाने से इसमें खर्च भी ज्यादा होता है. वहीं डीजल इंजन से प्रदूषण अधिक होता है, पेट्रोल की तुलना में.
  2. सवाल: मौर्य काल में नगर का अध्यक्ष क्या कहलाता था?

जवाब: नायक.