दांतों में लगने वाले काले कीड़े दांतों में गड्ढे होना भी शुरू हो जाते हैं, जिससे दांत खोखले होकर समय से पहले टूटने लगते हैं। दांतों की इस दिक्कत से छुटकारा पाने के लिए आप घर में ही हर्बल पाउडर को तैयार कर सकते हैं। यह ना सिर्फ दांतों से इन काले कीड़े या कहें कैविटी को दूर करेगा बल्कि उन्हें साफ और सफेद भी बनाएगा। जानें कैसे बनाएं…
आंवला और नीम पाउडर (Neem Powder) से तैयार यह हर्बल पाउडर दांतों पर कई कारणों से अच्छा असर दिखाता है।नीम के एंटीऑसक्सीडेंट गुण मसूड़ों से खून निकलने (Gum Bleeding) की दिक्कत को भी दूर करते हैं।वहीं, इसके इस्तेमाल से मुंह की दुर्गंध भी दूर होती है.
इस हर्बल पाउडर को तैयार करने के लिए आपको कुछ सामग्रियों की आवश्यकता होगी। आपको इस हर्बल पाउडर को बनाने के लिए 2 चम्मच आंवला के पाउडर में एक चम्मच नीम का पाउडर और आधा चम्मच दालचीनी पाउडर, बेकिंग सोडा, लौंग का पाउडर और नमक मिलाना है। सभी सामग्रियों को एकसाथ मिलाने के बाद किसी डिब्बी में बंद करके रखें।इस पाउडर से आपको रोजाना अपने दांतों को साफ करना होगा।कुछ ही दिनों में दांतों में नजर आ रहे काले कीड़े दूर हो जाएंगे।
ये उपाय भी आएंगे काम
हर्बल पाउडर के अलावा ऑयल पुलिंग भी फायदेमंद साबित होती है। ऑयल पुलिंग के लिए नारियल तेल को मुंह में इधर-उधर घुमाया जाता है।हर दिन 10 से 15 मिनट के लिए ऑयल पुलिंग करना दांतों और मसूड़ों की कई दिक्कतों को दूर करता है।
नमक और गर्म पानी से कुल्ला करना भी दांतों के लिए अच्छा साबित होता है। यह कैविटी हटाने के साथ-साथ मसूड़ों की सूजन को दूर करता है।