Woman’s Singing Leaving People Annoyed : कुछ लोगों को गाना गाने की आदत होती है या फिर यूं कहें कि उन्हें गाना अच्छा लगता है, भले ही वो सुर-लय- ताल से कोसों दूर हों. ऐसे में शख्स गाकर तो अपनी इच्छा पूरी कर लेता है, लेकिन उन लोगों की हालत खराब हो जाती है, जो इसे चाहे-अनचाहे सुन रहे हों. कुछ ऐसा ही हुआ एक महिला के साथ जो गाने गा-गाकर अपना और अपने टिकटॉक फॉलोअर्स का मनोरंजन कर रही थी.
जेसी थॉमस (Jesse Thomas ) ने टिकटॉक पर अपने फॉलोअर्स से कहा है कि वे अपनी गाने की आदत की वजह से घर से निकाले जाने की स्थिति में आ चुकी हैं. फिर भी उन्हें परवाह नहीं है. @thomboi__नाम से अपना टिकटॉक अकाउंट चलाने वाली जेसी थॉमस (Jesse Thomas ) की गाने की आदत से परेशान पड़ोसियों ने तो उनके मकानमालिक से ये तक कह डाला है कि उन्हें घर से बाहर निकाल दें.
गाने की आदत से पड़ोसी परेशान
अमेरिका की रहने वाली जेसी थॉमस (Jesse Thomas ) Eye of the Tiger की बड़ी फैन हैं और उसके गाने गाती रहती हैं. अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उन्होंने ये गाने गा-गाकर अच्छे खासे फॉलोअर्स जमा कर लिए हैं. जेसी भले ही वायरल सेंसेशन बन चुकी हों, लेकिन उनके पड़ोसियों को इससे कोई मतलब नहीं है. वे उनके गानों को पसंद करने के बजाय दुखी हो चुके हैं. उन्होंने जेसी के मकानमालिक से संपर्क करके कहा है कि या तो वे ये गाना बंद करवाएं या फिर उन्हें घर से निकाल दें. जेसी ने अपने फैंस के साथ इस घटना को शेयर करते हुए कहा है कि वे गाना बंद नहीं करेंगी और किसी दिन उनका घर छूट जाएगा.
अजीब सी है स्थिति
जेसी को जहां घर की ज़रूरत है और गाना उनकी पॉपुलैरिटी का साधन, वहीं मकानमालिक के लिए ये शोर है. जेसी के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस का कहना है कि आखिर फ्री का शो मकानमालिक को पसंद क्यों नहीं आ रहा है? वहीं कुछ लोगों ने इस बात को माना है कि वाकई पड़ोसियों के लिए लगातार इस तरह गाना गाते रहना मुसीबत हो सकती है. एक यूज़र ने कहा कि अगर मैं भी नॉन स्टॉप इतनी तेज़ आवाज़ में गाना सुनता तो ज़रूर शिकायत करता.