जब बीच भाषण में फूट-फूट कर रोए असदुद्दीन ओवैसी, ‘बुलडोजर’ कार्रवाई पर कही ये बात

जब बीच भाषण में फूट-फूट कर रोए असदुद्दीन ओवैसी, ‘बुलडोजर’ कार्रवाई पर कही ये बात
असदुद्दीन ओवैसी

शुक्रवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी और खरगोन में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए भावुक हो गए। इस दौरान ओवैसी ने सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ गलत कार्रवाई के आरोप लगाए हैं। देश के कई राज्यों से हनुमान जयंती और राम नवमी के दौरान हिंसा की खबरें सामने आई थी। इसके बाद कई राज्यों में दंगइयों के खिलाफ ‘बुलडोजर’ कार्रवाई की गई थी।

ओवैसी ने मक्का मस्जिद में अलविदा जुमा पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि जहांगीरपुरी और खरगोन में मुसलमानों के साथ बहुत गलत हुआ है, उनके घरो को गिराया गया। उन्होंने आरोप लगाए कि, ‘हमारे देश में मुसलमानों का उत्पीड़न साफ़ देखा जा सकता है। वे हमें उत्पीड़न के जरिए मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हमे उम्मीद और हिम्मत नहीं खोना है।

AIMIM प्रमुख ने कहा कि उनके पास कई घटनाओ के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि मुझे कई सारे कॉल आते हैं, जो अन्याय होने की बात कहते हैं। ओवैसी ने कहा कि, ‘मध्य प्रदेश में कई मुस्लिम परिवारों के घर को तबाह कर दिया गया। सेंधवा में 13 घरो को गिरा दिया गया। वसीम शेख की दुकान गिराई गई उनके पास दो हाथ नहीं हैं और उनपर आरोप हैं कि उन्होंने पत्थर फेंके है।’

उन्होंने कहा कि, ‘हमने हरियाणा में एक बुजुर्ग का वीडियो देखा। खुद को गौ रक्षक कहने वाले लोगो ने उन्हें दाढ़ी से पकड़ा और उन्हें बुरी तरह मारा। हरियाणा में गोकशी के आरोप लगाते हुए एक और शख्स को घर से अगवा किया गया और उसे बेरहमी से मारा गया।’