आखिरकार पाकिस्तान से लौट आई अंजू, दोस्त से शादी करने पड़ोसी मुल्क गई थी

आखिरकार पाकिस्तान से लौट आई अंजू, दोस्त से शादी करने पड़ोसी मुल्क गई थी

उमकांत त्रिपाठी। डेढ़ महीने पहले PoK गई महिला की वतन वापसी हो गई है। पुंछ के चकन-दा-बाग क्रॉसिंग प्वाइंट पर मंगलवार को भारत-पाकिस्तान की फ्लैग मीटिंग हुई। इसके बाद पाक आर्मी ने महिला को भारतीय समकक्षों को सौंप दिया। महिला शादीशुदा है और उसकी दो बच्चियां भी हैं। महिला पुंछ जिले के सीमावर्ती गांव सलोत्री की है।

पति ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
उसके पति ने 4 फरवरी को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में पता चला कि वह अपने सोशल मीडिया फ्रेंड से शादी करने के लिए बॉर्डर क्रॉस करके PoK में दाखिल हुई थी। अपनी 2 वर्षीय छोटी बेटी को भी वह अपने साथ ही ले गई थी।

भारत सरकार का जताया आभार
इसके बाद जिला प्रशासन ने सेना की मदद से पाक आर्मी से संपर्क किया था। तमाम प्रयासों के बाद मंगलवार को महिला की सुरक्षित घर वापसी हो गई है। महिला की सुरक्षित घर वापसी पर परिजनों ने भारत सरकार और सेना का आभार जताया।