धर्म -अध्यात्म

आज होगा सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का समापन, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी होंगे शामिल, दिखेगी भारतीय संस्कृति

उमाकांत त्रिपाठी।दिल्ली के लाल किले स्थित माधवदास पार्क में आयोजित सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य का भव्य समापन सोमवार को किया जाएगा। समापन अवसर पर केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उनके साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगी।

विक्रम संवत के प्रवर्तक सम्राट विक्रमादित्य के जीवन और योगदान पर केंद्रित इस महानाट्य का आयोजन 12 अप्रैल से शुरू हुआ था। तीन दिवसीय इस महामंचन के माध्यम से न केवल सम्राट विक्रमादित्य के शौर्य और संस्कृति संरक्षण के कार्यों को प्रस्तुत किया गया, बल्कि यह आयोजन “सांस्कृतिक अभ्युदय से समृद्धि पथ पर अग्रसर मध्यप्रदेश” थीम पर केंद्रित रहा। आज अंतिम दिन भी यह महानाट्य शाम 6:30 बजे से लाल किले के माधवदास पार्क में मंचित किया जाएगा। इस आयोजन के माध्यम से दर्शकों को मध्यप्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन स्थलों और स्थानीय व्यंजनों से भी रूबरू होने का अवसर मिला है।

कार्यक्रम स्थल पर “आर्ष भारत”, “मध्यप्रदेश पर्यटन” और “एमपी फूड कोर्ट” जैसी प्रदर्शनियों को विशेष आकर्षण के रूप में शामिल किया गया है, जहां आगंतुकों ने बघेलखंडी, मालवी, विंध्य क्षेत्र के पारंपरिक स्वादों का आनंद लिया। यह आयोजन मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित “विक्रमोत्सव 2025” का हिस्सा है, जो प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में एक सशक्त प्रयास माना जा रहा है।

What's your reaction?

Related Posts

इटली के कपल ने देश के इस शहर में रचाई शादी, सात फेरे लिए, सिंदूरदान किया… हर जगह हो रही चर्चा

उमाकांत त्रिपाठी।काशी में इटली के कपल एंटोलिया और ग्लोरियस ने हिंदू रीति-रिवाज…

दुनिया के लोग हमारे देश आना चाहते हैं… महाकुंभ, विपक्ष और पॉजिटिव न्यूज पर क्या बोले पीएम मोदी.?

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम…

क्या आपकी राशि में है सुख-शांति या होने वाला है धन-लाभ, जानिए क्या कहता है आपका आज का राशिफल (AAJ KA RASHIFAL)

मेष- महत्वपूर्ण कार्य लंच तक पूरे करने पर जोर बनाए रखें. उद्योग व्यापार में…

1 of 10

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *