धर्म -अध्यात्म

आषाढ़ी एकादशी आज: पीएम मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, भगवान विट्ठल से मांगा आशीर्वाद

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी पर हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। पूरे देश में रविवार को आषाढ़ी एकादशी यानी देवशयनी एकादशी पर लोग भगवान विष्णु की भक्ति और उपासना में लीन हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने सभी के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है।

देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के साथ भगवान विठ्ठल की पूजा-अर्चना की
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,कि- देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी की असीम शुभकामनाएं। यह पावन अवसर हर किसी के लिए फलदायी सिद्ध हो, यही कामना है।एक अन्य पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा,कि- आषाढ़ी एकादशी के इस पावन पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं! भगवान विट्ठल जी का आशीर्वाद हम पर सदैव बना रहे, यही विट्ठल जी के चरणों में हमारी प्रार्थना और कामना है। भगवान विट्ठल जी हमें सुखी और समृद्ध समाज की ओर ले जाते रहें, और हम भी गरीबों और वंचितों की सेवा करते रहें।आषाढ़ी एकादशी को महाराष्ट्र में “पंढरपुर यात्रा” के रूप में भी मनाया जाता है। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भगवान विठ्ठल जी के चरणों में जनता और अन्नदाताओं के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। देवेंद्र फडणवीस ने परिवार के साथ भगवान विठ्ठल की पूजा-अर्चना की।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर देशवासियों को आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएं दी
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा,कि- आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर आज पंढरपुर में देवी विठ्ठल-रुक्मिणी के चरणों में अपनी पत्नी अमृता और बेटी दिविजा के साथ महापूजा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर देवी विठ्ठल-रुक्मिणी के दर्शन से उनका मन प्रसन्न हो गया। उन्होंने देवी विठु माऊली और देवी रखुमाई के चरणों में नतमस्तक होकर किसानों, मेहनतकश लोगों और राज्य के सभी लोगों की सुख-समृद्धि और महाराष्ट्र के विकास के लिए प्रार्थना की।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे रविवार की सुबह मुंबई के वडाला में श्री विट्ठल मंदिर पहुंचे। यहां डिप्टी सीएम शिंदे ने आषाढ़ी एकादशी के अवसर पर श्री विट्ठल मंदिर में पूजा-अर्चना की। उन्होंने प्रदेशवासियों को आषाढ़ी एकादशी की शुभकामनाएं भी दीं।

 

What's your reaction?

Related Posts

इटली के कपल ने देश के इस शहर में रचाई शादी, सात फेरे लिए, सिंदूरदान किया… हर जगह हो रही चर्चा

उमाकांत त्रिपाठी।काशी में इटली के कपल एंटोलिया और ग्लोरियस ने हिंदू रीति-रिवाज…

दुनिया के लोग हमारे देश आना चाहते हैं… महाकुंभ, विपक्ष और पॉजिटिव न्यूज पर क्या बोले पीएम मोदी.?

उमाकांत त्रिपाठी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के भारत मंडपम…

1 of 10

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *