मशहूर मॉडल और अभिनेत्री पुनम पांडेय हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच को लेकर विवादित बयान देने वाली मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. इंग्लैंड में भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल को लेकर पूनम पांडे कहा कि आप क्या चाहते हैं कि मैं फिर से स्ट्रिप होने की बात कहूं.
मीडिया से बात करते हुए पूनम पांडे ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप को लेकर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल पूनम से पूछा गया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच चल रहा है तो वो कुछ कहना चाहेंगी.
इस पर पूनम पांडे ने कहा, ‘मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं घर वापस जाऊंगी. मैं विवाद के बारे में जांच करूंगी और अगर पॉसिबल हुआ तो इसके बारे में सोचूंगी. पूनम की बात को काटते हुए उनके पति ने अचानक से कहा कि, ‘मैं स्ट्रिप होने के लिए तैयार हूं’. इस पर पूनम ने कहा कि, ‘तुम स्ट्रिप करना चाहते हो? ऐसा मत करना वरना इंडिया हार जाएगी’.
पहले दिन का खेल बारिश की वजह से रद्द हो गया. वहीं दूसरे दिन के खेल के दौरान कई बार खराब रोशनी के कारण मैच को रोकना पड़ा, हालात ऐसे हो गए थे कि बैटिंग करना मुश्किल हो रहा था. लेकिन उसके बावजूद टीम इंडिया ने सधी हुई शुरुआत की.
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने च्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े. हालांकि इसके बाद 26 रन के अंदर टीम इंडिया ने तीन विकेट खो दिए.
जिसके बाद विराट कोहली और रहाणे ने टीम का मोर्चा संभाला. खराब रोशनी के कारण दूसरे दिन केवल 64.4 ओवर फेंके गए. स्टंप्स तक टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए. विराट कोहली 44 और अजिंक्य रहाणे 29 रन पर नाबाद हैं.