खबर टीम इंडिया की। वर्ल्डकप 2023 का रोमांच अब अपने आखिरी सफर में है। दुनिया को वो टॉप 4 टीमें मिल चुकी हैं, जो इस वर्ल्डकप का सेमीफाइनल खेलेंगी। इंडिया, साउथ अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ये चार टीमों ने अपने शानदार प्रर्दशन की बदौलत टॉप में जगह बनाई है। इन सभी टीमों की अपनी खासियत और अपनी कमजोरी है, लेकिन फिर भी इनमें से किसी भी टीम को कम नहीं आंका जा सकता। पहला सेमीफाइनल आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। आईए जानते हैं इन चार टीमों की ताकत और कमजोरी…!
एक 5 बार की चैंपियन, दूसरी की किस्मत खराब, तीसरी कहलाती है चोकर
सबसे पहले बात करते हैं आस्ट्रेलिया की… सितारों से सजी इस टीम को वर्ल्ड क्रिकेट का बादशाह कहा जाता है। सबसे ज्यादा पांच बार वर्ल्डकप की ट्राफी अपने नाम कर चुकी आस्ट्रेलिया हर बार अपने कंसिस्टेंट फॉर्म के लिए जानी जाती है। इस वर्ल्डकप में आस्ट्रेलियन टीम की शुरूआत बेहद खराब रही थी। कंगारुओं ने अपने दोनों शुरूआती मुकाबले गंवाए थे, लेकिन फिर टीम ने जबरदस्त वापसी की और सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरी तरफ बात करें साउथ अफ्रीका की तो टीम के हर खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रर्दशन किया है। अपने 7 मुकाबले जीतने वाली साउथ अफ्रीकन टीम ने अपने धाकड़ बल्लेबाजी के चलते एक अलग जगह बनाई है। नीदरलैंड की हार को भुला दिया जाए तो इस टीम ने लगभग हर मुकाबले में अपना फॉर्म दिखाया है। साउथ अफ्रीकन टीम को चोकर्स भी कहा जाता है, क्योंकि ये टीम ग्रुप मैचों में अच्छा परफार्म कर हमेशा सेमीफाइनल, फाइनल में हार जाती है। साउथ अफ्रीका ने अबतक एक भी वर्ल्डकप नहीं जीता है। किस्मत और न्यूजीलैंड ये दो शब्द हमेशा इस टीम के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। न्यूजीलैंड टीम हर विश्वकप में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जाती है, लेकिन बड़े मैचों में आने वाले प्रेशर को नहीं झेल पाती। बात करें पिछले दो वर्ल्डकप की तो न्यूजीलैंड की टीम ने हर बार अपना शानदार प्रर्दशन किया, लेकिन किस्मत ने हमेशा कीवी टीम को ट्राफी से दूर ही रखा।
भारत उठाएगा वर्ल्डकप
भारत की मेजबानी में खेले जा रहे विश्वकप 2023 में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के नाम है। भारत अपने 8 मुकाबले जीतकर शान से सेमीफाइनल में पहुंचा है। हर टीम को धाकड़ अंदाज में धूल चटाने वाली इंडियान टीम इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रही है। दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होना है, 2019 वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भी ये दो टीमें आमने सामने थी। उस मैच में न्यूजीलैंड ने बाजी मारते हुए इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था। इस बार भारत कीवीज से बदला लेने के मूड में उतरेगा।