फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीना की वो बातें जो कम ही लोग जानते हैं

फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता अर्जेंटीना की वो बातें जो कम ही लोग जानते हैं

फुटबॉल विश्व कप जीतते ही अर्जेंटीना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा है… 36 साल का सुखा समाप्त कर मेसी ने अर्जेंटीना को जीत दिला दी… दुनिया भर के लोग गुगल पर अर्जेंटीना को खंगाल रहे हैं… ऐसे में हम अर्जेटीना के बारे में 20 ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो कम ही लोगों को पता है… और ये शुरु करने से पहले बता दें कि मेसी के होमटाउन रोसारियो में किसी भी बच्चे का नाम मेसी नहीं रखा जा सकता है… क्योंकि इसके लिए अर्जेंटीना की सरकार ने पांबदी लगा रखी है और अगर किसी ने ऐसा किया तो उसको सजा भी हो सकती है… ये सब इसलिए किया गया है ताकि किसी को मेसी को लेकर कन्फ्यूजन न हो… अब आपको अर्जेंटीना के बारे में वो बताने जा रहे हैं जो कम ही लोगों को पता है…

पुरी दुनिया में मेसी का नाम सुनते ही अर्जेंटीना याद करने वाले लोग ये जान लें कि फुटबॉल के भगवान कहे जाने वाले मेसी जिस देश के रहने वाले हैं वहां का राष्ट्रीय खेल फुलबॉल नहीं बल्कि पाटो है… ये बात अलग है कि पाटो राष्ट्रीय खेल है लेकिन वहां सबसे पॉपुलर खेल फुटबॉल ही है…

आज जिस फिंगर प्रिंट की मदद से बड़े से बड़े अपराधियों को पकड़ा जाता है उसकी शुरुआत अर्जेंटीना से ही हुई है…

कुछ पुराने यूरोपियन लोगों का मानना है कि इस देश का नाम अर्जेंटीना इसलिए पड़ा क्योंकि यहां सिल्वर बहुत अधिक मात्रा में मिलता है..

दुनिया की सबसे बेस्ट डेटिंग साइट ब्यूनस आयर्स अर्जेंटीना में ही है…

2001 की बात है अर्जेटीना में एक ही साल में 5 राष्ट्रपति बदले गए

इस देश में लोग हफ्तें में 20 घंटे से अधिक रेडियो सुनते हैं जो पूरी दुनिया में सबसे अधिक है…

दुनिया में सबसे पहले फिंगर प्रिंट की मदद से क्रिमिनल को पकड़ने की शुरुआत अर्जेंटीना से ही हुई थी

दुनिया की सबसे पहली एनिमेटेड फिल्म अर्जेंटीना में बनाई गई… जिसका नाम था “इल अपोस्टोल”… इसे अर्जेंटीना 1917 में कुइरिनो क्रिस्टियनी नाम के व्यक्ति ने बनाई थी जो इसी देश के रहने वाले थें…

दुनिया से विलुप्त हुए डायनासोरों की प्राचीन प्रजाति की खोज अर्जेंटीना में ही की गई थी…

फुटबॉल के लिए दुनिया भर में चर्चित अर्जेंटीना की महिला हॉकी टीम दुनिया की सबसे सफल हॉकी टीमों में से एक है… जिसने चार ओलंपिक पदक, दो विश्व कप, सात चैंपियंस ट्रॉफी और एक विश्व लीग कप जीते है.

अर्जेंटीना की लुसियाना अय्यर को महिलाओं की हॉकी फील्ड के इतिहास में अब तक की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में पहचाना जाता है…

अर्जेंटीना सबसे अधिक नोबेल पुरस्कार जीतने वाला लैटिन अमेरिकी देश है… जहां के पांच लोगों ने विज्ञान और शांति की श्रेणियों में नोबेल पुरस्कार जीते हैं…

अर्जेंटीना में ही 1970 में Friendship Day की शुरुआत हुई… जिसे युवा बड़े चाव से मनाते है.. इस दिन स्कूलों और कॉलेजों में सरकारी छुट्टी होती है…

अर्जेंटीना दुनिया में रेड मीट का सबसे बड़ा उपभोक्ता देश है…

अर्जेंटीना दुनिया का पाँचवाँ सबसे बड़ा शराब उत्पादक देश है.

अर्जेंटीना में बच्चों को 5 से 14 साल की उम्र में स्कूल जाना अनिवार्य है

अर्जेंटीना की ऑफिसों में महिलाओ का हिस्सा 40 % है…