बिहारन्यूज़भारतहेडलाइंस

कौन बनेगा बिहार का सीएम… गृहमंत्री अमित शाह का मंच से बड़ा ऐलान

उमाकांत त्रिपाठी।केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने रविवार को आरजेडी पर तीखा हमला बोला हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए को आपका वोट बिहार को राजद के ‘जंगलराज’ से बचाएगा. उन्होंने कहा कि लालू और सोनिया गांधी को देश की नहीं, बल्कि अपने परिवार की चिंता है. गृह मंत्री शाह ने रविवार को मुजफ्फरपुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, लालू-राबड़ी के 15 साल के कार्यकाल में जिस तरह बिहार बर्बाद हुआ, वही ‘जंगलराज’ एक बार फिर सिर्फ़ चेहरे और वेश बदलकर सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहा है. लेकिन मुजफ्फरपुर वाले अगर फैसला कर लें कि एनडीए को जिताना है तो बिहार में जंगलराज को कोई नहीं ला सकता.

 

 

लीची के किसानों को होगा फायदा: शाह
गृह मंत्री ने कहा कि- जंगलराज से बिहार को विकास की ओर ले जाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया है. उन्होंने मुजफ्फरपुर की लीची की तारीफ करते हुए कहा,कि- मोदी जी के शासन में ही मुजफ्फरपुर की लीची देश और दुनिया में पहुंचकर अपनी मिठास बांट रही है. अभी-अभी मोदी जी ने लीची और उसके जूस पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी. अब लीची के किसानों को बहुत फायदा होने वाला है.

‘लालू-सोनिया को है परिवार की चिंता’
शाह ने लालू यादव और सोनिया गांधी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा,कि- लालू और सोनिया जी- दोनों को देश की नहीं, बल्कि- अपने परिवार की चिंता है. लालू जी चाहते हैं कि उनका बेटा सीएम बने, और सोनिया जी चाहती हैं कि उनका बेटा पीएम बने. लेकिन दोनों को मैं बता दूं कि न तेजस्वी सीएम बन सकते हैं, न राहुल पीएम, क्योंकि जगह की खाली नहीं है. बिहार में नीतीश बाबू हैं और दिल्ली में मोदी जी हैं!

‘गरीब छात्रों को मुफ्ता शिक्षा’
उन्होंने एनडीए के वादे को दोहराते हुए कहा,कि- हमने घोषणा पत्र में ये तय किया है कि बिहार के 1 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी. हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाया जाएगा. पीएम किसान के तहत किसानों को मोदी सरकार से मिलने वाले 6,000 रुपये में बिहार सरकार 3,000 रुपये और जोड़ेगी… अब बिहार के किसानों को सालाना 9,000 रुपये मिलेंगे.उन्होंने गरीब छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाने का ऐलान करते हुए कहा, ’50 लाख गरीबों के पक्के मकान बनाए जाएंगे. गरीब छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.’

 

What's your reaction?

Related Posts

11 साल छोटे लड़के से प्यार, फिर नाबालिग BF को भगा ले गई महिला, घर वापस लौटी तो लड़के मां बोली-बहू तो बनेगी लेकिन…

उमाकांत त्रिपाठी। राजधानी भोपाल के गौतम नगर क्षेत्र में रहने वाले ग्यारह साल…

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़, कैफे जा रही प्लेयर्स, अकील खान गिरफ्तार

खबर इंडिया की।इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की सुरक्षा में बड़ी चूक…

एशिया कप से मिलने वाली पूरी फीस इंडियन आर्मी को देंगे सूर्यकुमार यादव, जानिए कितनी है उनकी मैच फीस.?

खबर इंडिया की।सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में…

1 of 535

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *