1 लाख कार्यकर्ताओं को शाह मंत्र: बिहार में चुनावी शंखनाद करेंगे अमित शाह, बीजेपी ने शुरू की तैयारी

1 लाख कार्यकर्ताओं को शाह मंत्र: बिहार में चुनावी शंखनाद करेंगे अमित शाह, बीजेपी ने शुरू की तैयारी

उमाकांत त्रिपाठी।गोपालगंज. बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो गयीं हैं.  बीजेपी ने इस बार गोपालगंज से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचेंगे जहां एनडीए की बैठक होगी. इसके अगले दिन 30 मार्च को गोपालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने इस जनसभा में एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं के जुटने का अनुमान जताया है.

बीजेपी कोर कमेटी के साथ बैठक कर जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे-शाह
अमित शाह की चुनावी जनसभा की तैयारियों को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय शनिवार देर शाम तक गोपालगंज पहुंचे. आज वह बीजेपी कोर कमिटी के साथ बैठक कर जनसभा की तैयारियों का जायजा लेंगे. बीजेपी के जिलाध्यक्ष संदीप गिरि ने बताया कि गोपालगंज के तिलंगही मैदान, दानापुर मैदान और थावे होमगार्ड मैदान में से किसी एक स्थल पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय जनसभा के आयोजन के लिए स्थल का चयन करेंगे.

यह जनसभा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की पहली बड़ी जनसभा होगी
बीजेपी एमएलसी राजीव कुमार ने कहा कि- यह जनसभा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की पहली बड़ी जनसभा होगी, जिसको लेकर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. उन्होंने इसे बीजेपी के लिए चुनावी शंखनाद का अवसर बताया और कहा कि यह जनसभा पार्टी की ताकत को मजबूती देने में मददगार होगी. बीजेपी नेता मानते हैं कि अमित शाह की गोपालगंज यात्रा से राज्य में पार्टी की मजबूत स्थिति का संदेश जाएगा और यह बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा.

आपकों बता दें कि- बिहार विधानसभा की विधानसभा चुनाव अक्टूबर से नवंबर तक में संभावित है. इसको देखते हुए भाजपा समेत तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे तो बिहार में एनडीए का चेहरा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं, लेकिन भाजपा भी अपनी पार्टी के विस्तार को लेकर बहुत सक्रिय है. ऐसे में अमित शाह की चुनावी शंखनाद बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश भर सकता है.